Pune Crime | ऑक्सीटोसिन दवा का उत्पादन करने वाले पांच गिरफ्तार ;गाय, भैंस का दूध बढ़ाने के लिए होता है इस्तेमाल, 52 लाख का माल जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | जानवरों का दूध बढ़ाने के लिए गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्सीटोसिन दवा का गैरकानूनी रूप से प्रोडक्शन करने वाले कारखाने पर पुलिस ने छापा मारकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस कारखाना से 52 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में समीर कुरैशी (29), विश्वजीत जाना, मंगल गिरी (27), सत्यजीत मंडल, श्रीमंता हल्वर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि बाबू भाई उर्फ अलाउद्दीन पर केस दर्ज किया गया है.

 

इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर सुहास तानाजी सावंत ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीटोसिन एक हार्मोन है. प्रसूति के दौरान महिलाओं को ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन दिया जाता है. इसे लाइफ सेविंग ड्रग के रूप में जाना जाता है. इस तरह की बातें फैली हुई है कि इसका इस्तेमाल करने पर जानवर अधिक दूध देते है. लेकिन इस तरह का इंजेक्शन देने पर जानवर का दूध पीने पर मनुष्य को कई तरह की बीमारियां हो सकती है. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है. सुनने में दिक्कत, दृष्टिहीनता, पेट की बीमारी होने की आशंका रहती है. साथ ही जानवर पर भी इसका असर हो सकता है. इसलिए इस इंजेक्शन पर प्रतिबंध लगाया गया है.

 

एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड टीम के हवलदार पवार को कलवड बस्ती के एक पत्रा के शेड में इस इंजेक्शन के उत्पादन किए जाने की जानकारी मिली थी. इसके आधार पर एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने अन्न व औषध प्रशासन को इसकी जानकारी देकर इस पत्रे के शेड पर छापा मारा. इस दौरान यहां पर यह इंजेक्शन बड़ी मात्रा में तैयार किया जा रहा था. इसका सरगना समीर कुरैशी है. उसने ही इस पत्रे के शेड में इस इंजेक्शन का उत्पादन शुरू किया है. अन्य लोगों की मदद से खुद को दवा विक्रेता बताकर किसानों को ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन बेचता था. यहां पर बड़ी मात्रा में इंजेक्शन का स्टॉक मिला है. इसे तैयार करने के लिए इस्तेमाल सामान को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर ढेंगले मामले की जांच कर रहे है.

 

 

 

Web Title :- Pune Crime | five arrested for manufacturing oxytocin drug cows buffaloes are used to increase milk goods worth 52 lakhs seized

 

इसे भी पढ़ें