Pune Crime | सीनियर पुलिस अधिकारी के बेटे की हत्या के आरोपी की जमानत के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट पेश, कोर्ट के साथ ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | हत्‍या के मामले और डाका डालने की तैयारी कर रहे गिरोह के आरोपी की जमानत के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर उसे शिवाजीनगर कोर्ट में पेश कर ठगी करने का मामला सामने आया है. (Pune Crime)

 

इस मामले में फौजदारी कोर्ट नंबर 4 के सहायक अधीक्षक विनायक जाधव ने शिवाजीनगर पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने प्रतीक बालासाहेब वालके (नि. चिखली ), समाधान पांडुरंग सोनार ( 28, नि. कोथरुड ) और उसके साथियों पर केस दर्ज किया है. यह घटना शिवाजीनगर कोर्ट में कनिष्ठ स्तर दिवाणी कोर्ट में 20 अक्‍टूबर को हुई थी.

 

विश्रामबाग पुलिस ने 4 सितंबर की रात साढ़े 8 बजे ओंकारेश्वर मंदिर के पीछे की तरफ डाका डालने की तैयारी कर रहे तीन लोगों को पकडा था.

 

आरोपियों के पास से 1 लाख 16 हजार रुपए का माल व डाका डालने में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्‍त किया था. ये सभी आरोपी आंध्र प्रदेश के नेल्‍लुर जिले के रहने वाले है. इनमें से फिलिप नागराज समुद्र की जमानत के लिए फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किया गया था. (Pune Crime)

 

रिटायर्ड सीनियर पुलिस अधिकारी रघुनाथ खैरे के बेटे नरेंद्र खैरे (33) के
बगल में पार्किंग में गाड़ी लगाने पर 26 जून की रात विवाद हुआ था.
उस वक्‍त गिरोह ने उनके साथ मारपीट कर उनकी हत्‍या कर दी थी.
इस हत्‍या के मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में अन्‍य के
साथ रमेश इंद्रसिंग परीवार को गिरफ्तार किया गया था.
उसकी जमानत के लिए उसके नाम कोई प्रॉपर्टी नहीं होने के बावजूद आरोपियों ने हवेली तालुका
के चिखली में जमीन होने का फर्जी डॉक्यूमेंट व ७/१२ का उतारा तैयार कर उसे कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट के साथ ठगी करने की जानकारी सामने आने के बाद केस दर्ज किया गया है.
सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर माने मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Forged documents for bail of accused in murder of senior police officer’s son; Fraud of court

 

इसे भी पढ़ें

 

Shobha Rasiklal Dhariwal | श्री वृद्धेश्वर सिद्धेश्वर मंदिर का जीर्णोद्धार जल्द पूरा होगा – शोभाताई आर धारीवाल

Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां

Pune Crime | लोहगांव पठारे बस्ती परिसर में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ; बाहर की लड़कियों के साथ अनैतिक संबंध रखने वाला आईटी इंजीनियर पति गिरफ्तार