Pune Crime | प्रोजेक्ट के लेआऊट में परस्पर बदलाव कर ठगी! अशोक भंडारी, राजन रायसोनी, सिद्धांत कोठारी, अमान उर्फ अरमान कोठारी सहित 6 लोगों के खिलाफ 1.45 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज

पुणे : Pune Crime | प्रोजेक्ट के लेआऊट में परस्पर बदलाव कर सुधारित नक्शे में 2 फ्लैट के क्षेत्रफल में फेरबदल कर साथ ही एक फ्लैट को छोड़कर तीन लोगों के साथ 1 करोड़ 45 लाख रुपये की ठगी (Fraud) करने के मामले में चंदननगर पुलिस (Chandannagar Police) ने द रेव स्कीम (The Rave Scheme) के मूल जमीन के मालिक अशोक फूलचंद भंडारी (Ashok Phoolchand Bhandari) सहित AMI Estates LLP के हिस्सेदार व अन्य पर मामला दर्ज  (FIR) किया गया है। इसमें 6 लोग शामिल (Pune Crime) हैं।

 

कमलेश अशोक छाजेड (Kamlesh Ashok Chhajed) (नि. सिंध हिंदू सोसायटी, लुल्लानगर) ने चंदन नगर पुलिस थाने (Chandan Nagar Police Station) में शिकायत दी है। इस पर अशोक भंडारी (नि. मार्केटयार्ड), अक्षय अशोक भंडारी (Akshay Ashok Bhandari), साधना अशोक भंडारी (Sadhna Ashok Bhandari), राजन नेमीचंद रायसोनी (Rajan Nemichand Raisoni) (नि. प्रभात रोड), सिद्धांत विजय कोथारी (Siddhant Vijay Kothari) (नि. मुंबई), अमान ऊर्फ अरमान सुनील कोठारी (Aman alias Arman Sunil Kothari) (नि. मुंबई) के खिलाफ आईपीसी 420, आईपीसी 409, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 2015 से आजतक हुई है।

 

इस बारे में पुलिस (Police) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खराडी (Kharadi) स्थित ए एम आई इस्टेट प्रोजेक्ट  (AMI Estate Project) को आरोपी ने हिस्सेदारी में बनाया है। इस प्रोजेक्ट में शिकायतकर्ता व उनकी मां प्रमिला अशोक छाजेड (Pramila Ashok Chhajed) के नाम फ्लैट नंबर 702 व 703 रजिस्टर किया था। उनकी रिश्तेदार रेश्मा जैन के नाम से फ्लैट नंबर 702 रजिस्टर था। इस लेआऊट में  क्षेत्रफल में फ्लैट्धारक की अनुमति के बिना बदला कर 1 करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी (Pune Crime) की गई है। रेश्मा जैन के नाम पर जो फ्लैट है अह 30.01 चौरस मीटर है।

 

जमीन के मालिक अशोक भंडारी ने हिस्सेदारी फर्म को 30 लाख रुपये देकर रेश्मा जैन की अनुमति के बिना सुधारित नक्शे में उनके फ्लैट को छोड़कर 30 लाख रुपये की ठगी की। शिकायतकर्ता कमलेश छाजेड, उनकी मां प्रमिला छाजेड और रेश्मा जैन के साथ 1 करोड़ 45 लाख रुपये की ठगी की इसलिए मामला दर्ज किया गया है। वित्तीय क्राइम ब्रांच शाखा के पुलिस निरीक्षक शेलके (Police Inspector Shelke) इस मामले की जांच कर रहे हैं।

 

Police Inspector Transfer Pune | क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग में और फिरौती विरोधी दस्ता-1 के प्रभारी पद पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की नियुक्ति

Mayor Murlidhar Mohol | नलस्टॉप का डबल फ्लाईओवर रविवार से शुरू, महापौर मुरलीधर मोहोल ने दी जानकारी