Pune Crime | गोयल गंगा ग्रुप के अतुल गोयल व अमित गोयल के खिलाफ ठगी का केस दर्ज, फर्जी डॉक्‍युमेंट्स के जरिये SRA प्रोजेक्‍ट शुरू करने का प्रयास

पुणे : Pune Crime | पुणे के प्रसिद्ध बिल्‍डर (top Builders in Pune) गोयल गंगा ग्रुप (Goyal Ganga Group) के अतुल गोयल (Atul Goyal) और अमित गोयल (Amit Goyal) के खिलाफ बिबवेवाड़ी पुलिस स्‍टेशन (Bibwewadi Police Station) में ठगी का केस दर्ज (cheating case)  किया गया है. अतुल व अमित गोयल ने फर्जी खरीदी डॉक्‍युमेंट्स के जरिये प्राधिकरण की झोपड़पट्टी पुनर्वसन (SRA) का प्रस्‍ताव पेश कर मूल जमीन मालिक, उनके वारिस और सरकार के साथ ठगी (Pune Crime) करने का केस दर्ज किया गया है.

इस मामले में अतुल जयप्रकाश गोयल (उम्र 47, नि. पूना कलब के पास), अमित जयप्रकाश गोयल (उम्र 40), मृतक कैलाश किशन तिकोणे (नि. कसबा पेठ), छगन फक्‍कडराव थोरवे ( नि. तुलसीनगर, बिबवेवाड़ी) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में राहुल कैलाश त्रिकोणे (उम्र 50, नि. कसबा पेठ) ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता राहुल तिकोणे और उनकी पत्‍नी संगीता तिकोणे पुणे मनपा में नगरसेवक है.

बिबवेवाड़ी पुलिस स्‍टेशन के सीनियर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुनील झावरे ने इस मामले में बताया कि शिकायतकर्ता राहुल तिकोणे की बिबवेवाड़ी में सर्वे नंबर 659/10, 659/12बी, 660/04 में जमीन है.

इस जमीन पर फिलहाल झोपड़पट्टी बनी हुई है. राहुल तिकोणे के पिता कैलाश किशनराव तिकोणे और फक्‍कडराव थोरवे ने अधिकार नहीं होने के बावजूद बिबवेवाड़ी की प्रॉपर्टी के कागजात तैयार करवाए. 2006 में गोयल गंगा ग्रुप के अमित गोयल को पॉवर ऑफ अर्टानी बनाया. अमित व अतुल गोयल ने इसके जरिये फर्जी खरीदी डॉक्‍टयुमेंट्स तैयार करवाया.

 

Pune Corporation | जैन इरिगेशन कंपनी मनपा के लिए मुसीबत बनी! रद्द की गई 24 घंटे वाटर सप्‍लाई योजना का काम फिर से उसी कंपनी को देने का निर्णय

Pune Crime | पुणे के दौंड में किन्‍नर की हत्‍या मामले का आरोपी काजल उर्फ केशव 8 घंटे में गिरफ्तार

Solapur Crime | शॉकिंग! मोबाइल पर अश्‍लील वीडियो देखकर वासनाभूत पति ने पकड़ी अलग तरह की जिद, पत्‍नी पहुंची पुलिस स्‍टेशन