Pune Crime | पुणे के मांजरी बुद्रुक में कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस में पार्टनरशिप देने के बहाने लाखों रुपए की ठगी, बिल्डर के खिलाफ FIR 

पुणे (Pune News), 28 अगस्त : कंस्ट्रक्शन के बिज़नेस में पार्टनरशिप देने का झांसा देकर ठगी (Fraud) करने की घटना  पुणे (Pune Crime) से सामने आई है। कंस्ट्रक्शन व्यवसायी (Construction Dealer) ने एक रिटायर्ड सीनियर सिटीज़न से 31 लाख 25 हज़ार रुपए की ठगी की है।  इस मामले (Pune Crime) में हड़पसर पुलिस स्टेशन (Hadapsar Police Station) में बिल्डर के खिलाफ ठगी (Fraud) का केस दर्ज किया गया है।

 

बिल्डर का नाम संतोष पोपट चव्हाण (Santosh Popat Chavan) (नि – फ्लैट नंबर 301, चिंतामणि हाउसिंग सोसायटी, मांजरी बु.)  है। इस मामले में रामपलट पुरुषोत्तम राम (Rampalat Purushottam Ram) उम्र 62, नि – से. न . 142 /1, वृंदावन सोसायटी, घावटे नगर, मांजरी बु.) ने हड़पसर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस सब इंस्पेक्टर सचिन गाडेकर (Police Sub Inspector Sachin Gadekar) से मिली जानकारी के अनुसार संतोष चव्हाण बिल्डर है. चव्हाण और शिकायतकर्ता की 2018 में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर मुलाकात हुई थी। संतोष चव्हाण ने शिकायतकर्ता को अपने चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट (construction site) में पार्टनर बनने का झांसा देकर उनसे 31 लाख 25 हज़ार रुपए लिया था। पैसे लेने के दौरान किसी तरह का करारनामा न करके शिकायतकर्ता के साथ ठगी (Fraud) की।

इस मामले में संतोष चव्हाण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर सचिन गाडेकर (Police Sub Inspector Sachin Gadekar) कर रहे है।

 

 

 

Pune Crime | पुणे के मांजरी बु में वकील दम्पत्ति ने फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन कर व्यवसायी से की 13 लाख की ठगी

Pune Crime | पुणे के चिंचवड़ स्टेशन में बिल्डर के कार्यालय के सामने कॉन्ट्रैक्टर ने की आत्महत्या ! राजेश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, राहुल भंडारी, अजीत गायकवाड़, अभिजीत गायकवाड़, सचिन किल्लेदार, ललित जैन सहित 8 लोगो के खिलाफ FIR