Pune Crime | ग्राहक गैस वजन करके ले ! घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाले गिरोह पर कार्रवाई ; 9 लोग गिरफ्तार 2 फरार (वीडियो)

पुणे (Pune News) : पुणे (Pune Crime) के दापोड़ी में घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) से गैस निकालकर उसे होटल में बेचने वाले गिरोह पर  पिंपरी-चिंचवड़ सोशल सिक्योरिटी सेल (Pimpri-Chinchwad Social Security Cell) ने छापा (Raid) मारकर गिरोह का पर्दाफाश किया है।  छापे के वक़्त आरोपी  गैस रिफीलिंग (Gas Refilling) करते पकडे गए  है।  12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज (FIR) कर 9 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया (Pune Crime) है।

 

इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 लाख 97 हज़ार रुपए का माल जब्त किया है.  इस मामले में पुलिस ने  गैस रिफीलिंग करने वाले नागेन्द्रपाल योगेन्द्रपाल सिंह (Nagendrapal Yogendrapal Singh) (उम्र 28, नि – दापोड़ी ), छोटू श्रीभगवान बघेल (Chhotu Shree Bhagwan Baghel) (उम्र 19, नि – दापोड़ी ), कामगार छोटेलाल सिंह (Chhotelal Singh) (उम्र 26, नि – दापोड़ी ), टेम्पो ड्राइवर राजेंद्र सिंह जोरसिंह (Rajendra Singh Jorsingh) (उम्र 40, नि – दापोड़ी ), हरिकांत रौतान सिंह तोमर (Harikant Rautan Singh Tomar) (उम्र 33 ), हरिशंकर धनीराम सिंह (Harishankar Dhaniram Singh) (उम्र 22 ) , आकाश शेर सिंह (उम्र 19 ), देवीदास तुलसीराम बिरादार (Devidas Tulsiram Biradar) (उम्र 52, नि – शितोले नगर, सांगवी ) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  जबकि बंटु सिंह (Bantu Singh) (उम्र 30 पूरा नाम और पता मालूम नहीं ), वसंत खेमाजी काट (Vasant Khemaji Kat) (उम्र 65 ) फरार है।  कांकरिया गैस एजेंसी, वंदना गैस एजेंसी, देगलुरकर गैस एजेंसी, मालिकों के खिलाफ भोसरी पुलिस स्टेशन (Bhosari Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

 

 

इस कार्रवाई में देगलुरकर गैस एजेंसी (Deglurkar Gas Agency), वंदना गैस एजेंसी (Vandana Gas Agency), कांकरिया गैस एजेंसी (Kankaria Gas Agency) के  घरेलू गैस सिलेंडर से 2 किलो गैस निकाला जाता था।  लेकिन इसकी भनक संबंधित गैस  मालिक को आरोपियों ने नहीं लगने दी  थी।  यह जानकारी पुलिस ने दी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दापोड़ी के वसंत काटे के खाली जगह में बंटूसिंह देगलुरकर गैस एजेंसी, वंदना गैस एजेंसी, कांकरिया गैस एजेंसी के घरेलू इस्तेमाल वाली गैस सिलेंडर प्राप्त करके  देता था. जबकि देवीदास बिरादार विभिन्न होटलों में गैस की बिक्री करता था।  इस तरह से दोनों के जरिये अवैध रूप से गैस की बिक्री की जा रही थी।  इस मामले की जानकारी सोशल सिक्योरिटी सेल टीम (social security cell team) के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अशोक डोंगरे (Assistant Police Inspector Ashok Dongre) को मिली।

 

मिली जानकारी के आधार पर दापोड़ी के वसंत काटे की खाली जगह पर छापा मारा गया. यहां गैस की  रिफीलिंग करते पाया गया। इस कार्रवाई में पुलिस (Police) ने 8 हज़ार 240 रुपए कैश, 3 लाख 44 हज़ार 754 रुपए का गैस सिलेंडर व सामान, 3 लाख 25 हज़ार रुपए कीमत की 6 तीन पहिया ऐपे टेम्पो, 20 हज़ार रुपए कीमत की बाइक सहित कुल 6 लाख 97 हज़ार 994 रुपए का माल जब्त किया है।

 

 इस कार्रवाई के बाद  सोशल सिक्योरिटी सेल टीम के सहायक पुलिस इंस्पेक्टर अशोक डोंगरे  ने अपील की है कि घरेलू गैस एजेंसी से गैस वितरण के दौरान वजन करके गैस ले ताकि आपके साथ ठगी न हो पाए।  इसे लेकर टालमटोल करने वाले एजेंसी की शिकायत करे।

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश (Police Commissioner Krishna Prakash), अपर पुलिस कमिश्नर डॉ. संजय शिंदे, डीसीपी आनंद भोईटे , सहायक पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रशांत अमृतकर, सहायक पुलिस अशोक डोंगरे के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह सिसोदे, धैर्यशील सोलंके, पुलिस अंमलदार विजय कांबले, नितिन लोंढे , भगवंता मुठे, जालिंदर गारे, अनिल महाजन, मारुती करचुंडे, संगीता जाधव , राजेश कोकाटे, गणेश कारोटे, सोनाली माने की टीम ने की।

 

Pune Crime | पुणे के दापोड़ी में ग्राहक गैस वजन करके ले ! घरेलू गैस सिलेंडर से गैस चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

Pune Crime | पुणे के वानवडी  में वाहन ड्राइवर ने  बीच सड़क में  28 वर्षीय महिला से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, वानवडी  परिसर से  बिबवेवाड़ी का  युवक गिरफ्तार