Pune Crime | बेटिंग के लिए दिए गए पैसे वापस नहीं करने पर गुंडों ने की युवक की हत्या; आंबेगांव की घटना

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बेटिंग के लिए दिए गए पैसे वापस नहीं करने पर दो गुंडों ने युवक का अपहरण कर उसकी पिटाई कर हत्या कर दी. इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस ने दोनों गुंडों को गिरफ्तार कर लिया है. (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल अमराले (35) और लहू माने (40) है. जबकि घटना में निखिल उर्फ संकेत चंद्रशेखर अनभुले (32, आंबेगांव बुद्रुक) की मौत हुई है. इस मामले में हर्षदा निखिल अनभुले (24, आंबेगांव बुद्रुक) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. यह घटना फ्लाइंग बर्ड स्कूल आंबेगांव से बिबवेवाडी के के मार्केट के बीच 15 नवंबर की रात साढ़े 10 से 16 नवंबर की सुबह पौने दो बजे के बीच हुई थी. (Pune Crime)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निखिल अनभुले ने विशाल अमराले से वेटिंग के लिए 28 हजार रुपए लिए थे. इसे वापस करने के लिए अमराले उसे बार बार फोन कर धमका रहा था. अपने आपराधिक छवि की बात बताकर भी धमका रहा था. इसके बावजूद निखिल ने पैसे वापस नहीं किए. इसलिए 15 नवंबर को निखिल को आंबेगांव के फ्लाइंग बर्ड स्कूल में बुलाया गया. यहां पर अमराले और उसके साथी ने उसका अपहरण कर उसे के के मार्केट लाकर बंधक बनाकर रखा. उसकी पीठ, छाती पर जबर्दस्त हमला कर उसे हमला कर जख्मी कर दिया. इसमें निखिल की मौत हो गई. उसके शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो गया है. इसमें मारपीट की वजह से मौत होने का जिक्र किया गया है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Web Title : – Pune Crime | Gangsters kill youth for not returning betting money; Incident in Ambegaon

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Minor Girl Rape Case | मां पिता को येरवडा जेल में सड़ाने की धमकी देकर 14 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म

Mumbai-Pune Expressway Accident | खोपोली के पास भीषण दुर्घटना ! 5 लोगों की मौत, 4 जख्मी जबकि दो की हालत गंभीर

Indrani Balan Foundation | इंद्राणी बालन फाउंडेशन की तरफ से लोणी के ग्रामीणों को मिला एंबुलेंस, उद्यमी पुनीत बालन के हाथों लोकर्पण