Pune Crime | पुणे के जंगली महाराज रोड में गूगल पे, दोस्ती और बलात्कार ! हाइली क्वालिफाइड युवती के साथ दो ने किया बलात्कार ; तीसरे ने किया क्लिप वायरल 

पुणे (Pune News) : होटल में पेमेंट करने के लिए गूगल पे ऐप (Google Pay App) के कारण एक युवक के साथ हुई दोस्ती हाइली क्वालिफाइड युवती को काफी महंगा (Pune Crime) पड़ा है।  संबंधित युवक और उसके दोस्तों ने युवती के साथ बलात्कार (Rape) कर उसका वीडियो बना लिया।  यह वीडियो उसके एक दोस्त (Pune Crime) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल कर उसे बदनाम किया। इस मामले  शिवाजीनगर पुलिस (Shivajinagar Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम विकी उर्फ़ विकास विनायक राठोड (Vikas Vinayak Rathod) (उम्र 21, नि –  शिवांश हाइट्स, शिंदेनगर, मारुंजी गांव, पुणे, मूल नि – तालुका पैठण, जिला – औरंगाबाद ), निखिल प्रताप पाटिल (Nikhil Pratap Patil) (उम्र 31, नि – मातोश्री बिल्डिंग, शिंडेनगर, मारुंजी ) और अमर गोरखनाथ राठोड (Amar Gorakhnath Rathod) (उम्र 23, नि – मु पो थापटी, टांडा,  तालुका पैठण, जिला – औरंगाबाद ) है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक हाइली क्वालिफाइड युवती  शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन (Shivajinagar Police Station) आई और पुलिस स्टेशन की महिला अंमलदार को अपने साथ  हुई घटना के बारे में बताया। पीड़ित युवती ने  ब्लैकमेल कर मारपीट कर जबरन बार-बार बलात्कार (Rape) करने की आपबीती सुनाई।

 

उस वक़्त पीड़ित युवती से आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर तुरंत शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनीता मोरे (Senior Police Inspector Anita More) के मार्गदर्शन में दो टीम तैयार कर आरोपियों के पीछे लगाया गया । आरोपियों को कस्टडी (Custody) में लिए जाने के बाद विकी और निखिल ने बलात्कार करने का अपराध स्वीकार कर लिया।  विकी  पीड़ित लड़की का वीडियो बनाकर वह वीडियो (Video clip) अमर को भेजता था।  इसके बाद वह उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर उसके जरिये युवती को धमकाता था।
यह कार्रवाई सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनीता मोरे (Senior Police Inspector Anita More), पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम गौड़ (Police Inspector Vikram Gaud) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम माने, सब इंस्पेक्टर अरविंद म्हस्के, पुलिस अंमलदार अनिकेत भिंगारे, राहुल होलकर, तुकाराम म्हस्के, शरद राऊत व महिला पुलिस अंमलदार मंगल काटे और जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर अतुल क्षीरसागर व सहायक फौजदार एकनाथ कंधारे, पुलिस हवलदार रणजीत फड़तरे, रुपेश वाघमारे, अविनाश भिवरे, कांतिलाल गुंड की टीम ने की।

 

बॉक्स

पीड़ित लड़की हायर एजुकेशन के लिए पुणे (Pune) के हॉस्टल में रहती है. रविवार को मेस बंद होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ जंगली महाराज रोड (Jungli Maharaj Road) के होटल में गई थी।  यहां पेमेंट करते वक़्त उसके पास गूगल पे नहीं था।  इसलिए उसने यहां खाना खाने आये विकी को विनती की।  उसने भी गूगल से पे करने का प्रयास किया लेकिन हुआ नहीं।  लेकिन इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और दोनों ने एक दूसरे का नंबर शेयर किया।  विकी और निखिल दोनों नौकरी की तलाश में पुणे आया है।

 

उन्होंने पीड़िता (Victim) के साथ करीबी बढ़ाकर  अत्याचार किया।  इसके बाद वीडियो बनाकर गांव के दोस्त अमर को भेज दिया था।  अमर ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

 

 

Pune Crime | पुणे के वाकड़ में महिला को डेटिंग ऐप पर हुई पहचान महंगी पड़ी; शादी का झांसा देकर 73 लाख की धोखाधड़ी