Skip to content
पुणे समाचार

पुणे समाचार

ताज़ा खबरे

  • Homepage
  • ताजा ख़बरें
  • राजनीतिक
  • अपराध जगत
  • बिज़नेस
  • खेल
  • शिक्षा
  • मनोरंजन
    • मूवी रिव्यु
  • स्वास्थ्य
  • अन्य खबरें
    • फोटो फ़ीचर
    • राशीफल
    • आज शहर में
    • लाइफ स्टाइल
maharashtra-havelis-tehsildar-tripti-kolte-was-forcibly-given-a-bribe-of-50000-rupees-dattatray-pingle-of-daund-and-amit-kande-of-manjari-arrested-by-acb
by: Pritu RajPosted on: September 18, 2021September 18, 2021

Pune Crime | हवेली की तहसीलदार तृप्ति कोलते को जबरन दिया गया 50000 का  रिश्वत, दौंड के दत्तात्रय पिंगले और मांजरी के  अमित कांदे ACB दवारा गिरफ्तार

पुणे, 18 सितंबर : Pune Crime | पकडे गए बालू  ट्रक को छोड़ने के लिए हवेली तहसीलदार को जबरन ऑनलाइन रिश्वत देने का मामला पुणे (pune) में सामने आया था।  तहसीलदार तृप्ति कोलते पाटिल (Trupti Kolte Patil) ने चोरी की बालू ढुलाई कर रहे ट्रक को पकड़ा था।  इस ट्रक को छोड़ने के लिए ट्रक मालिक ( Pune Crime) ने उनके बैंक अकाउंट में 50,001 रुपए ट्रांसफर किया था।  इस मामले में कोलते पुणे के खड़क पुलिस स्टेशन में और एंटी क्रप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी।  इस मामले में एसीबी ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में दत्तात्रय हिरामण पिंगले (उम्र 33, नि – देउलगांवगाड़ा, तालुका – दौंड, जिला – पुणे ) और अमित नवनाथ कांदे (उम्र 29, नि – कमलविहार गोपालपट्टी मांजरी बुद्रुक, तालुका – हवेली, जिला – पुणे ) को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में तहसीलदार तृप्ति कोलते ने शिकायत दर्ज कराई थी।  यह घटना 13 सितंबर को हुई थी।
तहसीलदार तृप्ति कोलते पुणे-सोलापुर हाईवे के शिवालवाड़ी बस डिपो के पास गैर क़ानूनी रूप से बालू की ढुलाई कर रहे ट्रक (एम एच 16 टी 4100 ) को पकड़ा था।  इस दौरान उसका ड्राइवर ट्रक की चाबी लेकर भाग गया।  तभी एक युवक दत्तात्रय पिंगले  पास आया और उसने कहा कि मैं ट्रक का मालिक हूं।  उसने ट्रक छोड़ने की विनती की और इसके बदले रिश्वत देने का ऑफर दिया। तहसीलदार ने इससे साफ मना कर दिया।  शाम करीब पांच बजे उनके मोबाइल फ़ोन पर मिस कॉल आया।  लेकिन बैठक में होने की वजह से उन्होंने रिटर्न कॉल नहीं किया।  बैठक के बाद कोलते ने फ़ोन किया। इस दौरान अमित कांदे ने उनसे उनका बैंक अकाउंट नंबर मांगा और उनके अकाउंट में पैसे जमा करने की बात कही।  कोलते ने जब अपना बैंक अकाउंट देखा था उसमे 50 हज़ार 1 रुपए जमा किये  किये गए थे।  यह पैसे गूगल पे के जरिये शाम के वक़्त जमा किया गया था।
इस मामले की जांच एसीबी की सहायक पुलिस आयुक्त सीमा आड़नाईक कर रही है।

 

Pune | हवेली तहसीलदार को जबरन गूगल पे पर रिश्वत देने वाले दो गिरफ्तार 

 

अपराध जगत

Post navigation

Previous PostPrevious Pune | हवेली तहसीलदार को जबरन गूगल पे पर रिश्वत देने वाले दो गिरफ्तार 
Next PostNext Pune Crime | पुणे के कामशेत में हफ्ता नहीं देने पर बिल्डर से मारपीट करके गैंग ने लुटा ; कार में  तोड़फोड़ करने वाले चॉकलेट शिंदे सहित 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज 
Theme Mero Magazine by Kantipur Themes