Pune Crime | पुणे में होटल चालक से 6 लाख फिरौती वसूलनेवाला गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : होटल चालक का अपहरण (Pune Crime) कर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए 6 लाख की फिरौती (Ransom) मांगने के मामले में फरार आरोपी (Pune Crime) को हवेली पुलिस (Haveli Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। कोर्ट (Court) ने उसे 9 सितंबर तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) में रखने का आदेश दिया है।

 

आदित्य रोहीदास सालुंखे (Aditya Rohidas Salunkhe) (उम्र 24, नि. साई सोनाई कॉम्प्लेक्स, शिंदे पुल, शिवणे) उस आरोपी का नाम है जिसे पुलिस कस्टडी में रखने का आदेश दिया गया है। इस मामले में इससे पहले सागर सुनील शिरवले (Sagar Sunil Shirwale) (उम्र 31, नांदेडफाटा), महेश उर्फ बबल्या तानाजी नलावडे (Mahesh Tanaji Nalawade) (उम्र 25, नि. निगडे, ता, वेल्हे) और गजानन विलास मोरे (Gajanan Vilas More) (उम्र 26, नि. नर्हे) को गिरफ्तार किया गया तो जो न्यायलयीन कस्टडी (Judicial Custody) में हैं। इस मामले में उदय शेट्टी (उम्र 43, नि. वडगाव) द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार हवेली पुलिस थाने (Haveli Police Station) में एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया। खडकवासला गाँव की सीमा में डीआईटी प्रवेश द्वार के पास साथ ही कोंढवा खडी मशीन चौक (Kondhwa Khadi Machine Chowk) पर 30 और 31 अगस्त 2019 को यह घटना हुई थी।

 

शिकायतकर्ता के टूव्हीलर को पीछे से धक्का मारकर उसे नीचे गिरा दिया उसके बाद आरोपी ने कार में बिठाकर उसका अपहरण किया। उसके बाद उसे बहुत पीटा साथ ही 80 लाख रुपये फिरौती (ransom) की मांग की। साथ ही पअरिवार को कॉल कर खडी मशीन चौक पर बुलाकर 6 लाख रुपये की फिरौती स्वीकार कर  शिकयतकर्ता को छोड़ा था। इस मामले में छानबीन कर जनवरी 2021 को अदालत (Court) में दोषारोप पत्र दर्ज किया गया।

आरोपी आदित्य सालुंखे (Aditya Salunkhe) गुनाह के बाद से फरार था। इस दौरान वह कहाँ था, फिरौती का डेढ़ लाख हिस्सा आरोपी आदित्य को मिला है उसे जब्त करना व अपराध के बारे में पूछताछ करने के लिए 5 दिन की पुलिस कस्टडी दी जाए, यह मांग सहायक सरकारी वकील विजयसिंह जाधव (Assistant Public Prosecutor Vijaysinh Jadhav) ने की। उसके बाद कोर्ट (Court) ने आरोपी को 9 सितंबर तक पुलिस कस्टडी (Police Custody) सुनाई।

 

 

Pune Crime | तड़ीपार गुंडे ने पुलिस के साथ की धक्का-मुक्की, धमकी देते हुए कहा- ‘तुम्हें देख लूंगा’

Ahmednagar Crime | पति-पत्नी ने 10 साल की मैथिली के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुरे अहमदनगर में मच गयी खलबली