Pune Crime | पुणे के चाकण में दो लोगों ने भागकर शादी की और इधर बैठक में घरवाले एक दूसरे से भिड़े 

चाकण (Chakan News) : एक युवक ने लड़की के साथ भागकर शादी की।  इस घटना (Pune Crime) के गुस्से में लड़की के घरवालों ने लड़के के घरवालों की जमकर पिटाई (Beating) कर दी।  यह घटना शुक्रवार 8 अक्टूबर की रात 9 बजे खेड़ तालुका के  खालुम्ब्रे (khalumbre) गांव में हुई (Pune Crime)।

इस मामले में सुभाष लक्ष्मण धामणकर (Subhash Laxman Dhamankar) (उम्र 53, नि – उर्से, तालुका – मावल ) ने रविवार 10 अक्टूबर को महालुंगे पुलिस स्टेशन (Mahalunge Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर खंडू बापू पवार (Khandu Bapu Pawar) (उम्र 48), पंडित बापू पवार (पंडित बापू पवार) (उम्र 40 ) और आशुतोष खंडू पवार (Ashutosh Khandu Pawar) (उम्र 20, सभी नि – खालुम्ब्रे, तालुका – खेड़ ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पुलिस (Police) से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता धामणकर का बेटा खंडू पवार की बेटी को भगाकर ले गया और कोर्ट मैरिज कर ली।  इसके बाद दोनों तरफ के लोगों  की शुक्रवार की रात बैठक हुई।

बैठक में बहस होने से शिकायतकर्ता धामणकर के साले, चचेरे भाई को लात घूसों से मारा गया।  शिकायतकर्ता धामणकर बीच में पड़ने के कारण उनका बाया हाथ टूट गया। उनके साले की पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया गया।  साथ ही धमकी दी गई कि तुम लोगों को जिंदा नहीं छोड़ेंगे।  महालुंगे पुलिस (Mahalunge Police) मामले की जांच कर रही है।

 

Pune Crime | चरस तस्करी का आरोपी गोवा के होटल से हथकड़ी के साथ फरार ; पुणे ग्रामीण पुलिस ने सर्च मुहीम शुरू की

Pune | पुणे के कोंढवा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर में मिला शव ; हत्या या आत्महत्या जांच शुरू