Pune Crime | पुणे के चतुश्रृंगी में बेटा नहीं होने के कारण ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित, बहू की आत्महत्या मामले में 4 लोगों पर FIR 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : दो बार बेटी होने के बाद ससुराल वालों ने विवाहिता को प्रताड़ित (Harassed) करना शुरू कर दिया।  ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर बहू दवारा आत्महत्या (Suicide) करने की घटना पुणे (Pune Crime) में घटी है।  यह घटना पुणे (Pune Crime) के चतुश्रृंगी (Chaturshringi) परिसर के संभाजी हाउसिंग सोसायटी में घटी है।  मृतक महिला का नाम आरती अमोल जाधव (Aarti Amol Jadhav) (उम्र 27 ) है।  महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।  इस मामले में महिला के पति सहित  चार लोगों के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन (Chaturshringi Police Station) में केस दर्ज किया गया है।

 

पति अमोल अशोक जाधव (Amol Ashok Jadhav), सास वंदना अशोक जाधव (Vandana Ashok Jadhav), ससुर अशोक जाधव (Ashok Jadhav), ननद कल्याणी अभिजीत जगताप (Kalyani Abhijit Jagtap) (सभी नि – 6 /24, संभाजी हाउसिंग सोसायटी, भारतीय विद्या भवन स्कूल के पीछे) के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन (Chaturshringi Police Station) में केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में आरती की मां मंदा दिलीप कुशालकर (Manda Dilip Kushalkar) (उम्र 48, नि – आस्था सहवास, रश्मि स्टार सिटी बिल्डिंग के पास, नालासोपारा (ई) पालघर) ने शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस  (Police) से मिली जानकारी के अनुसार अमोल और आरती की शादी जून 2012 में हुई थी।  शादी के बाद आरती जब ससुराल में रह रही थी  तभी उसके पति और परिवार वाले प्रताड़ित करने लगे। आरती को दो बार बेटी हुई। इस बात का गुस्सा ससुराल वालों के मन में था। आरती को यह कहकर प्रताड़ित किया जा रहा था कि सीजर में हमारे पैसे बर्बाद चले गए। तुम्हे बेटा नहीं हो रहा है।

रोटी बनाने तक नहीं आता है। तुम घर का काम नहीं करती हो। लगातार की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर आरती ने 7 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  मामले की जांच सहायक पुलिस इंस्पेक्टर एल एस उकिडर्र (Assistant Police Inspector L S Ukidarr) कर रहे है।

 

 

 

Aurangabad Crime | औरंगाबाद में युवती ने शादी करने से कर दिया इंकार ; गुस्से में युवक ने किया विकृत कार्य

Pune Crime | पुणे के धनकवडी में महिला को वडापाव की तलब पड़ी महंगी, चोर ने पर्स के 8 लाख के गहने पर हाथ साफ किया