Pune Crime | पुणे के दौंड में किन्‍नर की हत्‍या मामले का आरोपी काजल उर्फ केशव 8 घंटे में गिरफ्तार

पुणे : Pune Crime |  पुणे जिले के दौंड तालुका के बोरीभड़क में एक किन्‍नर की हत्‍या (murder) होने की घटना सामने आई थी. पुणे-सोलापुर हाईवे (Pune-Solapur Highway) से सटे गायरान में रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे किन्‍नर का शव मिला था.  इस हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी (Pune Crime) को पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) के स्‍थानीय क्राइम ब्रांच (local crime branch) और यवत पुलिस ने आठ घंटे में गिरफ्तार (arrest) कर हत्‍याकांड का खुलासा किया है.

मृतक किन्‍नर का नाम मगरध्वज मारुति बंडेवाड उर्फ बंटी ( उम्र 26, नि. कोलवाडी, तालुका- अहमदपुर, जिला –लातुर, फिलहाल नि. थेऊर, तालुका – हवेली)  है. इस मामले में पुलिस ने किन्‍नर काजल उर्फ केशव उमाजी चव्‍हाण ( उम्र 26, नि. रुर्इ धानोरी, तालुका- गेवराई, जिला –बीड़, फिलहाल नि. थेऊर ) को गिरफ्तार किया है.    इस मामले में मृतक बंटी के बड़े भाई पांडुरंग मारुति बंडेवाड ने यवत पुलिस स्‍टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

यवत पुलिस स्‍टेशन और स्‍थानीय क्राइम ब्रांच की पुलिस ने संयुक्‍त रूप से इस मामले की जांच की. पुलिस ने थेऊर फाटा से सहजपुर फाटा के बीच के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान मृतक बंटी के साथ एक व्‍यक्ति नजर आ रहा है. पुलिस को पता चला कि यह व्‍यक्ति काजल चव्‍हाण है. इसके बाद पुलिस ने काजल की तलाश शुरू की. काजल को पकड़कर पुलिस स्‍टेशन लाकर पूछताछ की गई. शुरुआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. लेकिन सख्‍ती दिखाने पर उसने सच उगल दिया.

यह कार्रवाई पुलिस सुपरिंटेंडेंट डॉ. अभिनय देशमुख, अपर पुलिस सुपरिंटेंडेंट मिलिंद मोहिते, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल धस के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर अशोक शेलके, पुलिस इंस्‍पेक्‍टर नारायण पवार, सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर केशव वाबले,  स्‍वप्निल लोखंडे, सचिन काले, संदीप येले, पुलिस हवलदार सचिन घाडगे, नीलेश कदम, गुरुनाथ गायकवाड़, गणेश करचे, राजीव शिंदे, संदीप देवकर, महेंद्र चांदणे, रामदास जगताप, मेघराज जगताप, निखिल रणदिवे, सोमनाथ सुपेकर, मारुति बाराते, किरणे तुपे ने की.

 

Solapur Crime | शॉकिंग! मोबाइल पर अश्‍लील वीडियो देखकर वासनाभूत पति ने पकड़ी अलग तरह की जिद, पत्‍नी पहुंची पुलिस स्‍टेशन

Sangli District Bank Election Result | महाविकास आघाड़ी ने उड़ाया विजयी गुलाल, 21 में से 17 सीटें जीती ; भाजपा बुरी तरह पराजित

Pune Crime | पुणे के वडगांव में पिस्‍तौल रखने वाले दो आरोपियों को सिंहगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया ; 2 पिस्‍तौल 3 जिंदा कारतूस जब्‍त