Pune Crime | पुणे के मांजरी बु में वकील दम्पत्ति ने फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन कर व्यवसायी से की 13 लाख की ठगी

 
 
पुणे, 27 अगस्त : Pune Crime | खुद को वकील बताकर 13 फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन (registration) कराकर देने की बात कहकर फ़र्ज़ी डॉक्युमेंट्स (fake documents) तैयार कर एक बिल्डर के साथ 13 लाख रुपए की ठगी (fraud) करने की घटना घटी (Pune Crime) है।
इस मामले में अमित दत्तात्रय घुले ने (उम्र – 42, नि – मंजरी बु, तहसील – हवेली ) ने भोसरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।  शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रसन्न शिरूडकर (उम्र 41 ) और शर्वरी प्रसन्न शिरूडकर (उम्र 40, एड्रासेस सोसायटी, मोशी ) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अमित घुले अपने पहचान ऐड. पठान के पास गए थे।  तभी उनकी प्रसन्न शिरूडकर और  शर्वरी प्रसन्न शिरूडकर से पहचान हुई।  उन्होंने खुद वकील बताकर पहचान बढ़ाई।
उनके डॉक्युमेंट्स का रजिस्ट्रेशन करके देने की बात कहकर वकील नहीं होते हुए भी शिकायतकर्ता  के मांजरी बु की शारदा काम्प्लेक्स और शारदा आर्केड बिल्डिंग के 13 फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन करके देने का भरोसा देकर सात बारा उतारा, 8 अ उतारा जैसे डॉक्युमेंट्स और फ्लैट बिक्री के मूल डॉक्युमेंट्स लेकर 7 फ्लैट्स को 18 मई और 19 मई 2021 के  इन दो दिनों में दापोड़ी के सब रजिस्ट्रार कार्यालय हवेली क्रमांक 25   में रेरा और पीएमआरडीए रजिस्ट्रेशन बनाकर उसका इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन कर शिकायतकर्ता के साथ 13 लाख 8 हज़ार रुपए की ठगी की गई।  पुलिस इंस्पेक्टर जीतेन्द्र कदम मामले की जांच कर रहे है।

 

Mumbai | मुंबई में इलाज के नाम पर किया रेप, नाबालिग लड़की को 2 महीने तक बनाता रहा हवश का शिकार

नालासोपारा (Nalasopara) इलाके में नाबालिग लड़की से रेप (Rape) की घटना सामने आई है। आरोपी ने घरेलू इलाज के नाम पर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी ने पीड़िता को लगातार दो महीने तक प्रताड़ित (Harassed) किया। घटना (Mumbai) का पता तब चला जब पीड़िता गर्भवती हो गई। तुळिंज थाने (Tulinj Police Station) में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है। पुलिस (Police) घटना की आगे जांच कर रही है।