Pune Crime | सो रही पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगाकर हत्या करने वाले पति को उम्रकैद

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | सो रही पत्नी के बदन पर केरोसिन डालकर आग लगाकर उसकी हत्या करने वाले पति को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. जज वी ए पत्रावले ने यह फैसला सुनाया है. सजा पाने वाले आरोपी का नाम गणेश शंकर पासलकर है. यह मामला पुणे जिले के पुरंदर तालुका के भिवरी में 19 सितंबर 2015 की सुबह हुई थी. मृतक महिला का नाम मनीषा गणेश पासलकर (20, भिवरी, पुरंदर) है. (Pune Crime)

 

गंभीर रूप से जल चुकी मनीषा ने हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान अपना बयान दर्ज कराया था. 16 अप्रैल 2015 को मनीषा और गणेश की शादी हुई थी. मनीषा की यह दूसरी शादी थी. पति और ससुराल वालों द्वारा परेशान किए जाने से तंग आकर उसने पहले पति से तलाक लिया था. गणेश के साथ शादी होने के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा. लेकिन कुछ महीनों के बाद उनके बीच विवाद शुरू हो गया. पोल्ट्री फॉर्म में काम मिलने पर पति पत्नी पुरंदर परिसर के भिवरी में रहने गए. यहां पर उनका फिर से विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के बाद जब मनीषा सो रही थी पति ने उसके बदन पर केरोसिन डालकर आग लगा दिया था. (Pune Crime)

इस मामले में सरकारी वकील एड् सुनील हांडे ने 9 चश्मदीदों की गवाही ली.
सारा मामला मौत से पूर्व मनीषा द्वारा दिए गए बयान पर आधारित था.
आरोपी पति ने खुद पर झूठे केस दर्ज होने का आरोप लगाकर गिरफ्तारी का बचाव किया था.
तत्कालीन सहायक फौजदार नवनाथ सस्ते ने मामले की जांच की.
सहायक फौजदार शशिकांत वाघमारे, विद्याधर निचीत और अर्जुन घोडे पाटिल ने कोर्ट के कामकाज में मदद की.
सबूतों और मृत्यु पूर्व दिए गए बयान पर कोर्ट ने आरोपी पति को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

 

Web Title :- Pune Crime | Life imprisonment for husband who killed sleeping wife by pouring kerosene on her body and setting her on fire

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Pashan Lake | पुणे मनपा का झटका, पाषाण तालाब से सटे गार्डन में प्रेमी युगलों को नो एंट्री (Video)

 

Pune Pimpri Crime | प्रेम संबंध में शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका की सुपारी देकर रास्ते से हटाया

 

Rohit Sharma | “महारानी सीजन २, सीज़न १ की तुलना में अधिक तीव्र है” कहते है म्यूजिक कंपोजर रोहित शर्मा