Pune Crime | गर्लफ्रेंड को पॉर्न स्टार जैसी प्रसिद्धी और पैसों का लालच ; दोस्त ने अश्लील वीडियो सोशल साइट पर डाला, पुणे के वारजे मालवाडी की चौंकाने वाली घटना
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | पोर्न स्टार की तरह फेमस करने और पैसों का लालच दिखाकर नाबालिग लडके द्वारा गर्लफ्रेंड का वीडियो लेकर उसे अश्लील साइट पर प्रसारित करने की घटना सामने आई है. इस मामले में वारजे पुलिस ने दो नाबालिग लडकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime)
नाबालिग लडके की सोशल मीडिया पर नाबालिग लडकी से पहचान हुई थी.
लडके ने उसे लालच दिया कि अश्लील फिल्मों में काम करने से उसे प्रसिद्धी और पैसे मिलेंगे.
इसके बाद लडकी ने अपना वीडियो बनाकर लडके को भेजा.
संबंधित वीडियो लडके ने एक पॉर्न वेबसाइट पर डाला.
लडकी की दोस्त को जब इसकी जानकारी मिली तो उसने पीडित लडकी को इसके बारे में बताया. इसके बाद लडकी ने घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी. लेकिन उसके अभिभावक ने डर के कारण पुलिस से शिकायत नहीं की थी. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में लडकों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वारजे पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Pune Crime)
Web Title :- Pune Crime | Lure girlfriend money with porn star fame; Friends made video circulating on porn sites, shocking scenes from Pune’s Warje Malwadi
Kashika Kapoor | कशिका कपूर ने द वाइब हंटर में अपने अभिनय से बटोरीं सुर्खियां