Pune Crime | माता पिता की सेवा कराने शादी की है ; पति की अनदेखी के कारण विवाहिता ने की आत्महत्या

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | माता पिता को संभालने और घर का काम करने के लिए तुमसे शादी की है. यह कहकर दूसरी युवती के साथ रहकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित होने से तंग आकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (Pune Crime)

 

इस मामले में चंदननगर पुलिस ने सत्यनारायण घनश्यामदास वैष्णव (25, शहाद्र, छोटो बाजार, पुरानी दिल्ली) के खिलाफ केस दर्ज किया है. मृत विवाहिता का नाम अरुणा सत्यनारायण वैष्णव (26, खराडी) है. यह घटना 10 जून से 13 सितंबर 2022 के बीच खराडी में हुई. (Pune Crime)

 

इस मामले में सुगनादेवी गोपालदास रांका (46, चौधरी बस्ती, खराडी) ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सत्यनारायण व अरुणा की शादी हुई थी. सत्यनारायण का बाहर के किसी लड़की से संबंध था. इसे लेकर अरुणा ने उससे पूछा. इस पर सत्यनारायण ने कहा कि तुमसे केवल घर का काम कराने और सास ससुर को संभालने के लिए शादी की है. इसके बाद हाथ से मारपीट की. उसे खाना न देकर अकेले बालकनी में सुलाया.

इससे परेशान होकर अरुणा मायके आ गई.
इस पर सत्यनारायण ने कहा कि मैं तुम्हे लेने नहीं आऊंगा.
तुम अपने पिता के साथ मेरे माता पिता के घर जाकर उनकी सेवा करो.
मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा. यह कहकर उसका मंगलसूत्र छीन कर उसे मानसिक रुप से प्रताड़ित किया.
इससे तंग आकर अरुणा ने मंगलवार की सुबह घर में पत्रा के शेड से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सहायक पुलिस इंस्पेक्टर सोनवणे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime | Married to serve parents; Suicide of a married woman due to her husband’s extravagance

 

इसे भी पढ़ें

 

Jyoti Saxena | अभिनेत्री ज्योति सक्सेना कहती हैं, “बॉलीवुड एक बार फिर अपने आकर्षण पर खरा उतरा जिसकी वजह ब्रह्मास्त्र है

 

Pune Minor Girl Rape Case | जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग लड़की से बलात्कार, चाकन परिसर की घटना

 

Pune Crime | गवाह के आत्महत्या मामले में पुणे शहर पुलिस के दो पुलिसकर्मियों के साथ तीन पर केस दर्ज