Pune Crime | पुणे में चूहा गैंग के सरगना सहित साथियों पर मकोका की कार्रवाई, आयुक्त अमिताभ गुप्ता की आजतक 94वीं कार्रवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता के आदेश पर शहर के अपराधियों और उनके गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर चूहा गैंग के सरगना सहित दो साथियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता की यह अब तक की 94वीं और मौजूदा वर्ष में 31 गिरोह पर मकोका के तहत कार्रवाई की है. (Pune Crime)

 

चूहा गैंग के सरगना इस्माइल मौलाली मकानदार (26 नि. नबी अण्णा चाल, संतोषनगर, कात्रज-) सहित गिरोह के सदस्य जावेद मेहबूब मुल्ला (27 नि. गली नं.3, संतोषनगर, कात्रज) और तौसीफ उर्फ मोसिन उर्फ चूहा जमीर सैय्यद (28 नि. संतोषनगर, कात्रज) पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है.

 

शातिर अपराधी इस्माइल मकानदार हर अपराध में दो साथियों की मदद से परिसर में दहशत पैदा करता था. आरोपियों ने गिरोह का वर्चस्व बनाए रखने के लिए हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन, बगैर लाइसेंस हथियार रखने, गैर कानूनी रुप से भीड़ जमा करने जैसे गंभीर अपराध बार बार किए. गिरोह के सरगना पर इससे पूर्व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई और तड़ीपार की कार्रवाई की गई थी. लेकिन उसमें कोई सुधार नहीं आया. (Pune Crime)

चूहा गैंग के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की कार्रवाई करने का प्रस्ताव भारती विद्यसापीठ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर ने डीसीपी सागर पाटिल के
जरिए अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले को पेश किया था.
अपर पुलिस आयुक्त ने 5 सितंबर को मंजूरी दी.
मामले की जांच स्वारगेट पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण कर रही है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस आयुक्त पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाले, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल,
सहायक पुलिस आयुक्त सुषमा चव्हाण के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर,
सर्विलांस टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर वैभव गायकवाड,
अंमलदार चंद्रकांत माने, महेश बारवकर, निलेश ढमढेरे की टीम ने की.

 

Web Title :- Pune Crime | MCOCA action against associates including head of Chuha gang in Pune; Pune Police Commissioner Amitabh Gupta’s 94th action till date

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय युवक ने 15 वर्षीय लड़की को किया गर्भवती; स्वारगेट पुलिस स्टेशन में FIR

 

Ganeshotsav 2022 | दर्दनाक! पुणे जिले में गणपति विसर्जन के दौरान 22 वर्षीय युवक की कुएं में डूबने से मौत

 

Pune Chandani Chowk Bridge Demolition | चांदनी चौक के पुराने फ्लाईओवर को गिराने और उसके बाद की ट्रैफिक को लेकर NHAI का ड्राफ्ट तैयार

 

NEET Exam Result | दूसरी बार नीट परीक्षा में कम मार्क्स मिले, रोहिणी ने जीवन यात्रा समाप्त की