Pune Crime | ‘बालूमामा’ के नाम पर लाखों की ठगी! मनोहर मामा भोसले सहित तीन पर महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय बुराई और अघोरी प्रथाओं और काला जादू अधिनियम, रोकथाम और उन्मूलन के तहत मामला दर्ज

पुणे (Pune News) : Pune Crime | बारामती के एक युवक की शिकायत पर पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) ने बारामती तालुका पुलिस स्टेशन (Baramati Taluka Police Station) में मनोहर मामा भोसले (Manohar Mama Bhosale) (नि. उंदरगाव, तालुका करमाला, जि. सोलापुर), विशाल वाघमारे उर्फ नाथबाबा (Nathbaba) और ओमकार शिंदे (Omkar Shinde) के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) धारा 420, 384, 506, 34 के साथ महाराष्ट्र मानव बलि (Maharashtra Human Sacrifice) और अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं और काला जादू अधिनियम, रोकथाम और उन्मूलन 2013 की धारा 3, 2, औषधि और चमत्कारिक उपचार अधिनियम, 1954 की धारा 7 के अनुसार मामला दर्ज (Pune Crime) किया गया है।

 

इस बारे में बारामती (Baramati) के एक 23 वर्षीय युवक ने शिकायत दी है। यह अपराध अगस्त 2018 से अगस्त 2021 के बीच हुई। इस बारे में जानकारी इस तरह से है कि मनोहर भोसले पिछले तीन साल से बालूमामा (Balumama) के अवतार होने का ढोंग कर रहे हैं। “आपके पिता के थायरॉयड कैंसर को ठीक कर दूंगा,” उन्होंने कहा। साथ ही, उसने उसके बीमार पिता को खाने के लिए बबूल के पत्ते, चीनी और भंडारा दिया और विशाल वाघमारे (Vishal Waghmare) उर्फ नाथ बाबा वनकर शिंदे  के साथ साजिश करके मनोहर मामा ने समय-समय पर 2 लाख 51 हजार 500 रुपये लिए। मनोहर भोसले और अन्य ने मेरे पिता व मुझे मारने की धमकी देकर मेरे साथ ठगी  (Fraud) की। यह मामला दर्ज होने के बाद खलबली मच गई है। बारामती पुलिस (Baramati Police) इस मामले की जांच कर रही है।

 

पुणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख (Dr. Abhinav Deshmukh), बारामती के अपर अधीक्षक मिलिंद मोहिते (Milind Mohite) के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश ढवाण (Police Inspector Mahesh Dhawan) अधिक जांच कर रहे हैं। इस तरह की कोई शिकायत हो या किसी के साथ ठगी हुई हो तो वो नागरिक बारामती तालुका पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, ऐसी अपील पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) ने की है।

 

 

Kangana Ranaut | कंगना को मुंबई हाईकोर्ट का झटका, सुशांत सिंग मामले में ‘वो’ याचिका खारिज

Pune Court | नानासाहेब गायकवाड की बेटी की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका खारिज; जान से मारने की धमकी देते हुए मर्सिडीज कार अपने नाम पर कराने का मामला