Pune Crime | पुणे में सस्पेंड पुलिस पर जानलेवा हमला, दो हिरासत में, 9 के खिलाफ FIR दर्ज

पुणे – (Pune Crime) पुणे शहर पुलिस दल के एक सस्पेंड पुलिस पर पिंपरी चिंचवड (Pimpri Chinchwad) इलाके में 9 लोगों की गिरोह ने जानलेवा हमला किया है। पहले के अपराध में गिरफ्तार (Arrest) किये जाने पर ये हमला किया गया है, (Pune Crime) ऐसा कहा जा रहा है। संबंधित पुलिस कर्मचरी (Police officer) को एक बड़े मामले में सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया था। परमेश्वर तुकाराम सोनके (41, अनुसया निवास, आदर्शनगर पुलिस कॉलनी, दिघी) घायल हुए पुलिसकर्मी का नाम है।

इस मामले में दिघी पुलिस थाने में अनिकेत हेमराज वाणी (21, शिवशंकर कॉलनी, चक्रपाणी वसाहत, भोसरी), सुरज खिलारे, अनिल चव्हाण, भगत उर्फ धर्मेश सिंग, गणेश साबळे, राहुल आघाम, राहुल जाधव ऐसे कुल 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी अनिकेत वाणी और सुरज खिलारे को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक परमेश्वर सोनके पुणे पुलिस फोर्स में ड्यूटी पर हैं। वह चंदननगर थाने में तैनात था। इस बीच एक मामले में उनके और एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पुणे पुलिस बल से निलंबित कर दिया गया है।

इसी बीच मंगलवार की शाम दिघी में रहकर वह अपने दोस्त के घर निकला था। इस दौरान जब वह ममता चौक पहुंचे तो उन्होंने देखा कुछ लड़के वहां माहौल को ख़राब कर रहे है। उन्होंने बच्चों को समझाया और कार से निकल गए। दिघी जकात नाके पर आते ही अनिकेत व उसके 8 साथियों ने उनपर पत्थर फेकर मारपीट की।

इससे पहले एक मामले में अनिकेतला को गिरफ्तार किया गया था। इसी के गुस्से में आरोपी ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया। साथ ही उनपर गाली-गलौच भी की। जिसके बाद गिरोह पुरे परिसर में आतंक फैलते हुए वहां से भाग निकले। फ़िलहाल दिघी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Pune | दुकानों, होटलों के समय पर आज होगा फैसला, क्या बढ़ेगी समय सीमा?  

शहर में कोरोना की वजह से दुकानें और रेस्ट्रोरेंट के समय में पाबंदी लगा दी गयी है। हालांकि अब धीरे-धीरे माहौल ठीक होता दिख रहा है। (Pune) जिसके बाद अब दुकान और होटल के ज्यादा देर खुले रहने की संभावना नजर आ रहा है। तो क्या अब दुकानें शाम 7 बजे तक खुला रहेगा? होटलों को रात 10 बजे तक खुला रहने दिया जाएगा, इस पर आज फैसला होना है।

राज्य सरकार ने फ़िलहाल शहर में दुकानों और होटलों को शाम चार बजे तक खुले रहने की अनुमति दी है। मॉल अभी भी बंद हैं। हालांकि कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है, लेकिन राज्य सरकार ने दुकानों, होटलों के खुलने का समय बढ़ाने की इजाजत नहीं दी है। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने शनिवार को पुणे में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद निर्णय की घोषणा करने का वादा किया था।