Pune Crime | सिर पर सपासप हमला कर गारवा बिरयानी के मैनेजर की हत्या ; मची खलबली

Pune Crime | murder case garva biryani manager sinhagad road police station

File Photo

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | काम खत्म कर दुकान से घर जा रहे गारवा बिरयानी के मैनेजर की अज्ञात लोगों ने सिर पर हमला कर हत्या कर दी। लूट के मकसद से यह हमला नहीं किया गया। हमलावर का क्या मकसद था यह साफ नहीं हो पाया है। (Pune Crime)

 

मृतक का नाम भरत भगवान कदम (24, नि. धायरेश्वर प्राईड, मतेनगर, धायरी ) है।

 

इस मामले में मृतक के भाई प्रकाश भगवान कदम ने सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई।

 

इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर जयंत राजुरकर से मिली जानकारी के अनुसार भरत कदम गारवा बिरयानी में मैनेजर थे । शनिवार की रात काम खत्म करके वे दुकान से घर जा रहे थे। इस दौरान धायरेश्वर मंदिर से पारे कंपनी चौक रोड में बने निर्मिती असोसिएटस बिल्डिंग के पास गायकवाड के खाली प्लॉट में हमलावरों ने कदम को रोक लिया। किसी हथियार से उनके सिर पर हमला किया गया। इसमें वे जख्मी होकर गिर गए। इसके बाद हमलावर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी धायरी के मार्शल को मध्यरात्रि साढ़े 12 बजे मिली। सिंहगढ़ रोड पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान भरत कदम मृत मिले। यही पर उनकी बाइक खड़ी थी। उनकी जेब में पर्स, पैसे व अन्य सामान मिले। ऐसे में लूट के मकसद से यह हमला नहीं किए जाने की प्राथमिक जानकारी मिली। पुलिस अब पता लगा रही है कि आखिर भरत कदम की हत्या क्यों की गई।

 

सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन के अधिकारी और सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

 

 

Web Title :- Pune Crime | murder case garva biryani manager sinhagad road police station

 

इसे भी पढ़ें

You may have missed