Pune Crime | शराब पीने के दौरान हुए विवाद में चचेरे भाई की हत्या, लोणी कालभोर सीमा की घटना

Pune Crime | murder in loni kalbhor police station limits

File Photo

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | दोनों चचेरे भाई एक साथ शराब पीने के लिए बैठे थे. इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे के चेहरे पर हमला कर उसकी हत्या कर दी. यह घटना हवेली तालुका के रायगांव पेठ के म्हसोबा मंदिर के पास शुक्रवार की शाम हुई. (Pune Crime)

 

मृतक का नाम सुभाष चौधरी (55, वडाची वाडी, नायगांव) है. इस मामले में उसके बेटे सौरभ सुभाष चौधरी (23, वडाची वाडी, नायगांव) ने लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने संपत तुकाराम चौधरी (46, वडाची वाडी पेठगांव) को गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष चौधरी और संपत चौधरी चचेरे भाई है. वे म्हसोबा मंदिर के पास के मार्ग बस्ती में शुक्रवार की शाम शराब पीने के लिए बैठे थे. इसी दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. एक दूसरे के साथ गाली गलौज करने के बाद संपत ने सुभाष के चेहरे पर धारदार हथियार से हमला किया. इसमें वे गंभीर रुप से जख्मी हो गए. उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन सुबह में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर संपत चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर देशमुख मामले की जांच कर रहे है.

 

 

Web Title :- Pune Crime | murder in loni kalbhor police station limits

 

इसे भी पढ़ें

You may have missed