Pune Crime News | हिंदी सीरियल में काम देने के लिए ऑडिशन के नाम पर युवती से 71 हजार की ठगी; कई लोगों के साथ ठगी करने की आशंका

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | हिंदी सीरियल व फिल्मों में काम देने व ऑडिशन जैसे विभिन्न कारणों का हवाला देकर एक युवती को साइबर चोर द्वारा 71 हजार रुपए का चूना लगाने की घटना सामने आई है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में एक 20 वर्षीय युवती ने येरवडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर पुलिस ने चंद्रशेखर शर्मा (चंडीगढ़), आशा सिंह, किशन चांद (पंजाब) के खिलाफ केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवती एक होस्टल में रहती है.
उसने फेसबुक पर हिंदी सीरियल व फिल्मों में काम करने से जुड़ा विज्ञापन देखा था.
इसमें ऑडिशन देने के लिए संपर्क करने के लिए कहा गया था.
इसके आधार पर उसने संपर्क किया तो उसे अलग अलग कारणों का
हवाला देकर 71 हजार 849 रुपए जमा करने के लिए कहा गया.
पैसे जमा करने के बाद भी उसका कोई ऑडिशन नहीं लिया गया.
इसे लेकर पूछने पर उसे उल्टा सीधा जवाब दिया गया.
तब उसे खुद के ठगे जाने का शक हुआ. पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम चक्रे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | 71,000 fraud of a young woman in the name of audition to work in Hindi serials; cheating

 

इसे भी पढ़ें

 

Punit Balan | पुनीत बालन की नई फिल्‍म की घोषणा, नाम #RAANTI लेकिन रानटी कौन यह सीक्रेट

Pune Crime | अजीत नागरी को ऑपरेटिव पतसंस्था के ब्रांच मैनेजर ने लगाया चूना

Om Birla – Speaker of the Lok Sabha | ‘देश के आर्थिक-सामाजिक परिवर्तन में अग्रवाल समाज का सबसे बड़ा योगदान’ – ओम बिरला