पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कॉलेज में चल रहे परीक्षा का पेपर छोड़कर वह वडगांव आई. अपनी बैग किनारे रखकर कैनोल में छलांग लगा दी. यह घटना दो लड़कों ने देखी. फायर बिग्रेड ने उसकी तलाश की. लेकिन वह कही नहीं मिली. इसलिए उसके अभिभावक को शक है कि यह नाटक कर कोई उसे अपने साथ भगाकर ले गया है. (Pune Crime News)
इस मामले में हिंगणे खुर्द के 46 वर्षीय पिता की शिकायत पर सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन में अपहरण का केस दर्ज किया गया है. यह घटना वडगांव के माणिकबाग के पी जोग जुनियर कॉलेज में 9 जनवरी की दोपहर पौने एक बजे हुई.
इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की 17 वर्षीय बेटी पी जोग कॉलेज के जूनियर कॉलेज में पढ़ती थी. सोमवार को वह परीक्षा देने गई थी. दोपहर में वह प्रश्नपत्रिका छोड़कर क्लास से बाहर आ गई. मोबाइल पर बात करते हुए वह नहर की तरफ गई. इसके बाद उसने नहर में छलांग लगा दी. वहां से गुजर रहे दो युवकों ने यह घटना देखी. उन्होंने पुलिस और फायर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी. उसकी देर रात तक तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली. इस लड़की का बैग यही पर मिला है. उसके अभिभावक को शक है कि उसे कोई भगाकर ले गया है. उनकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस सब इंस्पेक्टर साबले मामले की जांच कर रहे है.
Web Title :- Pune Crime News | A young woman’s suicide attempt by jumping into a canal; Suspicion of forgery as the body was not found
Pune Crime News | कोयता विक्रेताओं पर आफत ! भोर आली के दुकान से 105 कोयता जब्त