Pune Crime News | माई कार ऐप से कार किराए पर लेकर फरार हुए आरोपियों को विमानतल पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | माई कार ऐप के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर इनोवा क्रिस्टा कार किराए पर लेकर कार सहित फरार हुए गिरोह को विमानतल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को शिरूर, शिक्रापुर, नाशिक और नागपुर से गिरफ्तार किया है. उनसे इनोवा क्रिस्टा कार जब्त की गई है. इस मामले में टुरिस्ट व्यावसायी नीलेश रोहिदास निंबालकर ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस ने रोहित संदीप दरेकर, आकाश रावसाहेब पोटघन उर्फ भडंगे, गणेश रामलाल माली, सौरभ विक्रम हावले, मृणाल प्रकाश सोरदे, राकेश देवेंद्र पवार को गिरफ्तार किया है. शिकायतकर्ता नीलेश निंबालकर कर टुरिस्ट का व्यवसाय है. उन्होंने आरोपी रोहित दरेकर को 9 दिनों के लिए इनोवा क्रिस्टा कार किराए पर दिया था. कार किराए पर लेने के लिए रोहित दरेकर ने चाकण से चोरी की गई इको कार का आधार कार्ड, पैनकार्ड, चेकबुक का इस्तेमाल किया था. कार कब्जे में लेने के बाद आरोपी फरार हो गया था.(Pune Crime News)

विमानतल पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल का सीडीआर प्राप्त कर तकनीकी विश्लेष कर रोहित दरेकर को शिरुर से गिरफ्तार किया. आरोपी की पुलिस कस्टडी लेकर उनसे सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि इस अपराध में उसके साथी आकाश पोटघन, गणेश माली और सौरभ हावले ने मदद की है. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को शिक्रापुर और नाशिक परिसर से गिरफ्तार किया.

आरोपियों से की गई पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कार बिक्री के लिए मृणाल सोरदे, राकेश पवार द्वारा दी गई जानकारी पुलिस को मिली. इसके आधार पर विमानतल पुलिस स्टेशन की एक टीम को नागपुर रवाना किया गया. टीम ने आरोपियों को नागपुर में ढूंढते हुए उन्हें कार के साथ कस्टडी में लिया. आरोपी रोहित दरेकर, आकाश पोटघन के खिलाफ चाकण पुलिस स्टेशन में वाहन चोरी का केस दर्ज है.. जबकि आकाश पोटघन के खिलाफ अकलुज पुलिस स्टेशन में दर्ज ठगी के मामले में फरार आरोपी है.(Pune Crime News)

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, पुलिस सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग रंजन कुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त जोन -4 शशिकांत बोराटे, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर जाधव

के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सोंडे, पुलिस निरीक्षक क्राइम संगीता माली, सहायक पुलिस निरीक्षक विजय चंदन, पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र ढावरे, पुलिस कांस्टेबल अविनाश शेवाले, अंकुश जोगदंडे, गिरीश नाणेकर, दादासाहेब बर्डे, रुपेश पिसाल, नाना कर्चे, सचिन जाधव, सचिन कदम, योगेश थोपटे, ज्ञानेश्वर आवारी की टीम ने की.

Web Title :  Pune Crime News | Accused absconding by renting a car from MyCar app arrested by
Viman Nagar Police