Pune Crime News | मस्ती के लिए हथियार रखने वाले को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार किया ; 2 पिस्तौल सहित 4 जिंदा कारतूस जब्त

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | मस्ती के लिए देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस रखने वाले को कोंढवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस जब्त किया है. (Pune Crime News)

 

कोंढवा पुलिस स्टेशन की जांच टीम कोंढवा परिसर में पेट्रोलिंग कर रही थी. उंड्री पुलिस चौक के पास नाल्या में ओमकार घुले के रुके होने और उसकी कमर में पिस्तौल जैसा हथियार होने की जानकारी पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण होलकर को मुखबिर से मिली. मिली जानकारी की पुष्टि कराई गई. इसके बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर स्वप्निल पाटिल चश्मदीद के साथ मौके पर पहुंचे. वहां उन्होंने ओमकार बालासाहेब घुले (24, भैरवनाथ मंदिर के पास, उंड्री) को कब्जे में लिया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से पिस्तौल और जिंदा कारतूस मिला. उसके खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो और एक देसी पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस मिला. पुलिस ने आरोपी से 2 पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस जब्त किया है.

सहायक पुलिस आयुक्त पूर्णिमा तावरे, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) संजय मोगले के
मार्गदर्शन में कोंढवा पुलिस स्टेशन की जांच टीम के सब इंस्पेक्टर स्वप्नील पाटिल,
पुलिस हवलदार सतीश चव्हाण, पुलिस नाइक जोतिबा पवार, पुलिस कांस्टेबल लक्ष्मण होलकर,
ज्ञानेश्वर भोसले और संतोष बनसुडे ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार जब्त कर लिया है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Arrested by Kondhwa Police for carrying firearms for Hause; 4 live cartridges recovered from 2 pistols

 

इसे भी पढ़ें

 

Urvashi Rautela | उर्वशी रौतेला ने अपने भाई की शादी में पहना 35 लाख का लेहेंगा उसके साथ पहनी 85 लाख की ज्वेलरी! अभिनेत्री लग रही थी बेहद खूबसूरत !!!

Kashika Kapoor | ऊ ला ला !!, काशिका कपूर की बिकनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर उनके सल्ट्री अंदाज से लगा दी आग!

Pune News | केंद्र सरकार वक्फ अधिनियम के बारे में झूठे प्रचार का खंडन करे, ऑडिट रिपोर्ट राज्य विधानसभाओं में प्रस्तुत की जानी चाहिए

Nandurbar Police | नंदुरबार पुलिस का मध्य प्रदेश के चंदन कारखाने पर छापा; 17 लाख का चंदन का तेल व लकड़ी जब्त, राज्य में पहली बार चंदन तस्करों की जड़ तक पहुंची पुलिस