Pune Crime News in Hindi | पुणे : राजनीतिक गुरु रघुनाथ येंमुले गिरफ्तार

पुणे (Pune News) : ऑनलाइन टीम – (Pune Crime News in Hindi) पुणे (Pune) के बड़े राजनीतिक गुरू (Political guru) रघुनाथ राजराम येंमुले (raghunath rajaram yemul) को एक मामले में चतुश्रृंगी पुलिस (chaturshringi police) ने शनिवार को गिरफ्तार (Arrest) किया है। रघुनाथ राजराम येंमुले (Raghunath Rajaram Yemul) (48, नि. धवलगिरी अपार्टमेंट (Dhavalgiri Apartment), आइवरी इस्टेट (Ivory estate), बाणेर (baner) की गिरफ्तारी (Arrest) से पुणे (Pune) के राजनीतिक क्षेत्र (Political Sphere) में खलबली मच गई है।

 

पढी-लिखी बहु को सिगरेट से दागना, बहरा होने तक अमानवीय रूप से पीटने वाले उद्यमी पति व परिवार के तीन सदस्य सहित 8 लोगों के खिलाफ चतुश्रृंगी पुलिस (chaturshringi police) थाने में मामला दर्ज (FIR) किया गया था। अब इस मामले के आरोप के संबंधित आध्यात्मिक गुरु रघुनाथ येंमुले (raghunath rajaram yemul) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

रघुनाथ राजराम येंमुले (raghunath rajaram yemul) सहित इस मामले में पति गणेश नानासाहेब गायकवाड (Ganesh Nanasaheb Gaikwad) (36) के साथ ससुराल के 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज (FIR) किया गया है। 7 लोगों का गिरफ्तारी पूर्व जमानत हो चुका है और पति गणेश और राजू अंकुश (Raju Ankush) फरार है। सिस बारे में 27 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दी है। यह घटना 23 जनवरी 2017 से मामला दर्ज होने तक की अवधि में हुई है।

 

रघुनाथ येमुले (raghunath yemul) ने पति गणेश (Ganesh) से कहा कि तुम्हारी पत्नी अवदसा की है। उसका जन्म समय अच्छा नहीं है। इसलिए ग्रह दशा (planetary condition) खराब है। अगर तुम्हारी पत्नी के रूप में यही रही तो तुम विधायक नहीं बन पाओगे और मंत्री तो बिल्कुल नहीं बन पाओगे। उसे जल्द से जल्द छोड़ दो। मैं जो नींबू देता हूँ उसे उतारने पर सब दोष दूर हो जाएगा। उसके बाद पति गणेश ने शिकायतकर्ता के ऊपर से नींबू उतारने का काम किया।

 

बसा बसाया संसार तोड़ने के लिए रूढी परंपरा अघोरी कऋत्य का इस्तेमाल करने का शिकायतकर्ता द्वारा उल्लेख करने के बाद गुरुजी (Guruji) को गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

 

गुरूजी का वरिष्ठ अधिकारियों से स्नेह

 

येमुल गुरूजी राजनीति (Politics) से प्रशासन के कै अधिकारियों के करिबी है। अपना हाथ दिखाने के लिए कई लोग गुरूजी (Guruji) के दरबार में हाजिर होते हैं। इसलिए संबंधित मामले में गुरूजी को गिरफ्तार करने से खलबली मच गई है। गुरूजी को गिरफ्तार (Arrest) करने के बाद उसके भक्त उनसे मिल पाएंगे क्या? इसके लिए सब परेशान हैं।

 

चतुश्रृंगी पुलिस (chaturshringi police) थाने में पारिवारिक हिंसा (family violence) का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में पति को संदिग्ध आरोपी येमुले गुरूजी (Yemul Guruji) ने कहा कि तुम्हारी पत्नी कए पैर अच्छे नहीं हैं। उसके बाद पीड़िता को प्रताड़ित किया गया। इस दौरान येमुले गुरुजी का इस मामले में शामिल होने के बाद उन्हे गिरफ्तार किया गया।

 

– पंकज देशमुख, उपायुक्त
(deputy commissioner of police pankaj deshmukh)

 

 

Maharashtra Lockdown News | लॉकडाउन को लेकर ठाकरे सरकार दवारा बड़ा निर्णय लेने की तैयारी; स्वास्थ्य मंत्री का स्पष्ट संकेत

 

Maharashtra Hindi News | महाराष्ट्र के किसान मुंबई की सीमा को रोकेंगे?