Pune Crime News | पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच ने शहर में बड़े पैमाने पर चरस की बिक्री कर खुद के पास घातक हथियारों का स्टॉक रखने वाले को किया गिरफ्तार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | शहर में बड़े पैमाने पर चरस की बिक्री कर खुद के पास घातक हथियारों का स्टॉक रखने वाले को पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट-1 की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 5 लाख 72 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.( Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस ने सागर सुभाष मोडक (43, नि. 1367, सदाशिव पेठ, ऑर्चिड बिल्डिंग, पुणे) को गिरफ्तार किया है. यूनिट-1 के पुलिस अधिकारी और पुलिस कांस्टेबल खड़क पुलिस स्टेशन परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस कांस्टेबल अनिकेत बाबर को सदाशिव पेठ के नातुबाग के ऑर्चिड बिल्डिंग के पास एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में चरस बेचे जाने की जानकारी मिली. इस जानकारी की पुष्टि कराई गई. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सागर मोडक की खुद की और घर की तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 लाख 19 हजार रूपए की चरस, 6 हजार 550 रुपए कीमत के 3 तलवार, 2 कुकरी, 1 सत्तुर, 1 कुल्हाड़ी, चाकू, रापी और 16 हजार रूपए कीमत का 32 नग चिलम मिला. पुलिस ने उसके पास से कुल 5 लाख 72 हजार रुपए कीमत का माल जब्त किया है.( Pune Crime News )

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुनील पवार के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शब्बीर सय्यद, पुलिस उपनिरीक्षक सुनील कुलकर्णी, पुलिस उपनिरीक्षक अजय जाधव, पुलिस कांस्टेबल अनिकेत बाबर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक राहुल मखरे, पुलिस शशिकांत दरेकर, दत्ता सोनावणे, पुलिस विठ्ठल सालुंखे, महिला पुलिस रुखसाना नदाफ और पुलिसकर्मी तुषार मालवदकर की टीम ने की.( Pune Crime News )

 

Web Title :  Pune Crime News | Crime Branch of Pune Police arrested a person who sold large quantities of hashish in the city and was possessing a stock of dangerous weapons