Pune Crime News | पुणे के रास्ता पेठ से 11 लाख का नशीला पदार्थ (MD Drugs) जब्त, क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल-2 की कार्रवाई
पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी नारकोटिक्स सेल-2 ने रास्ता पेठ से एक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 10 लाख 86 हजार 200 रुपए कीमत की एम.डी. जब्त किया गया है.( Pune Crime News )
इस मामले में पुलिस ने गोविंद भिवा मोरे (22, नि. आंबेडकर नगर, गली नं. 15, मार्केट यार्ड,पुणे) को गिरफ्तार किया है. बुधवार को पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे, पुलिस उपनिरीक्षक एस.डी. नरके पुलिस टीम के साथ समर्थ पुलिस स्टेशन की सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल रवींद्र रोकडे और पुलिसकर्मी संदीप शेलके को आरोपी के बारे में जानकारी मिली.
पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार किया. तलाशी में उसके पास से 10 लाख 86 हजार 200 रुपए की एम.डी. मिले है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. उसके खिलाफ समर्थ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुनील थोपटे, पुलिस उपनिरीक्षक एस.डी. नरके, पुलिस कांस्टेबल रवींद्र रोकडे, पुलिसकर्मी संदीप शेलके, पुलिसकर्मी संतोष देशपांडे, पुलिसकर्मी योगेश मांढरे, पुलिसकर्मी दिनेश बास्तेवाड, संदीप जाधव और पुलिसकर्मी साहिल शेख की टीम ने की है.( Pune Crime News )
Web Title : Pune Crime News | Drugs worth 11 lakhs (MD Drugs) seized from Rasta Pethe in Pune,
action taken by Anti-Narcotics Squad-2 of Crime Branch
- पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़, पंजाब और बिहार के 6 बुकी को खराडी परिसर से किया गिरफ्तार !
- सहकार नगर पुलिस ने सीनियर सिटीजंस से ठगी करने वाले गिरोह के तीन लोगों को किया गिरफ्तार
- पुणे के इरानी गिरोह पर 21 लोगों पर मकोका की कार्रवाई ! पुलिस आयुक्त रितेश कुमार से अब तक 25 गैंग पर MCOCA
- मुंबई-विरार के बिल्डर सुरेश दुबे हत्या मामले में भाई ठाकुर सहित तीन निर्दोष ! टाडा कोर्ट का चार्ज के कारण पुणे के कोर्ट ने सुनाया फैसला