Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : खड़की पुलिस स्टेशन – रिक्शा में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाला चालक गिरफ्तार

 Pune Crime News | Khadki Police Station – Arrested the driver of the rickshaw with fake number plate

File Photo

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | मूल रूप से रिक्शा नीरा का होने के बावजूद उस रिक्शा पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रिक्शा पुणे शहर में खुलेआम घूम रहा था. ट्रैफिक पुलिस ने इस रिक्शा का ई चालान काटा है. यह चालान मूल रिक्शा मालिक को भेजा गया है. ऐसे में पुणे में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रिक्शा चलाने की जानकारी सामने आई है.(Pune Crime News )

इस मामले में पुलिस ने श्रीकांत मोहन वेलेकर (उम्र 3६, नि. महात्मा गांधी कॉलोनी, शिवाजीनगर ) को गिरफ्तार किया है. इस मामले में राजेंद्र चंद्रकांत बोराटे (उम्र ५०, नि. नीरा) ने खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता नीरा परिसर में रिक्शा चलाते है. श्रीकांत वेलेकर रिक्शे पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रिक्शा चला रहा था. २१ मई की सुबह 11 बजे खडकी के पोल्ट्री चौक में वह आया था.(Pune Crime News)

उस वक्त उसके पास लाइसेंस नहीं था और बिना ड्रेस के रिक्शा चला रहा था. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने उस नंबर प्लेट पर ई चालान के रूप में १ हजार रुपए का दंड लगाया. इसका मैसेज शिकायतकर्ता को मिला तो यह देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए. उन्होंने खड़की पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने श्रीकांत वेलेकर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपनिरीक्षक मगदूम मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Khadki Police Station – Arrested the driver of the rickshaw with fake number plate

You may have missed