Pune Crime News | पुणे क्राइम न्यूज : कोंढवा पुलिस स्टेशन – विद्यार्थियों से पैसे लेकर परस्पर 50 लाख से अधिक की रकम हड़प ली; पश्चिम महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट का गड़बड़ घोटाला, 8 लोगों पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पश्चिम महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट व इसके तहत तहत आने वाले शैक्षणिक संस्था के विद्यार्थियों से मिलने वाली फीस संस्था के एकाउंट में जमा न कर ५० लाख से अधिक की रकम का गबन करने का मामला सामने आया है.(Pune Crime News )

इस मामले में पश्चिम महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष जुबेर रशीद खान (उम्र ४४, नि. नाना पेठ) ने कोंढवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार पुलिस ने तबस्सुम अन्वर शेख (उम्र ४८), अन्वर नजीमुल्ला शेख (उम्र ५५, दोनों नि. कैम्प), तरन्नुम कादर सय्यद (उम्र ४३), कादर छोटेमिया सय्यद (उम्र 52, नि. लोणावला), नाजेमा साहेल खान (उम्र ४२), सोहेल इस्माईल खान (उम्र ४८, नि. अम्मार सोसायटी, कोंढवा), असिन आरीक शेख (उम्र ३७), आरीफ शेख (उम्र ४०) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना कोंढवा के मीठानगर के पश्चिम महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट संस्था में २०१८ से अब तक हुई है.(Pune Crime News )

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायकर्ता पश्चिम महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष है. ट्रस्ट व इसके तहत आन वाले शैक्षणिक संस्था के डॉक्यूमेंट्स पर आरोपियों ने फर्जी हस्ताक्षर किए. विद्यार्थियों से मिलने वाली फीस संस्था के एकाउंट में जमा न कर ५० लाख से अधिक की रकम का गबन कर सरकार व संस्था से ठगी की.(Pune Crime News )

आरोपियों ने शिकायतकर्ता व शिकायतकर्ता की मां के नाम से फर्जी सिग्नेचर कर संस्था लेटरहेड का इस्तेमाल कर जव्वाद शेख को अनुदानित शिक्षक पद पर नियुक्त किया.

नाजेमा साहेल खान ने हमेशा बीमार रहने के कारण अनुपस्थित रहने के बावजूद स्कूल के मास्टर पर एक साथ सिग्नेचर कर सरकार से ठगी की. पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में यह बात कही गई है. सहायक पुलिस निरीक्षक मोहिते मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :  Pune Crime News | Kondhwa Police Station – More than 50 lakhs extorted by taking money from students; The scam in Paschim Maharashtra Education Trust, case filed against 8 persons