Pune Crime News | लष्कर पुलिस स्टेशन – पुलिस में दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए एंबुलेंस चालक की बेरहमी से पिटाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –Pune Crime News | शिकायत वापस नहीं लेने पर मारने की धमकी देकर एंबुलेंस चालक की लात घूसों से बेरहमी से पिटाई की गई. इस मामले में विजय प्रेमनाथ ठोकले (उम्र 3९, नि. सावली क्वॉटर्स, पुराना मोदीखाना, कैम्प) ने लष्कर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके आधार पर आदित्य भोसले (मन्या) (नि. भवानी पेठ) और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह घटना सरदार वल्लभभाई पटेल कैन्टोन्मेंट जनरल हॉस्पिटल गेट के पास 3 जून की शाम पौने सात बजे हुई.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपी एक दूसरे को पहचानते है. शिकायतकर्ता एंबुलेंस चलाने का सरकारी नौकरी करते है. वह हॉस्पिटल के गेट के पास बैठे थे. इसी दौरान आरोपी वहां आया और उसने कहा कि “तुमने मेरे खिलाफ पुलिस में क्यों शिकायत दर्ज कराई. तुम शिकायत वापस लो नहीं तो तुम्हें मारुंगा” इस तरह की धमकी देते हुए लात घूसों से पिटाई कर शिकायतकर्ता को जख्मी कर दिया. पुलिस उपनिरीक्षक कांबले मामले की जांच कर रहे है.(Pune Crime News)

 

Web Title :  Pune Crime News | Lashkar Police Station – Ambulance driver brutally beaten for withdrawing pune police complaint