Pune Crime News | Plunge – All Day Kitchen And Bar Pub का Owner Jitesh Mehta विदेश में ? 3 सट्टेबाजों की पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ी; पैसों के लेनदेन के लिए G-Pay, UPI का भारी इस्तेमाल, कई व्यापारी ‘रडार’पर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे शहर पुलिस के क्राइम ब्रांच के एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने कोंढवा के साईबाबा नगर धर्मश्री सिग्नेचर सोसायटी के बंद फ्लैट में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लेने वाले सट्टेबाजों का पर्दाफाश किया था.(Pune Crime News )

उस वक्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जबकि इसका मालिक जीतेश मेहता (नि. फ्लैट नं. 103, आतिथी रेस्टोरेंट के पीछे, महर्षि नगर, पुणे) और मध्य प्रदेश के बुकी अक्षय तिवारी फरार हो गया था. गिरफ्तार तीन आरोपियों की पुलिस कस्टडी समाप्त होने के बाद उन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ा दी है. सट्टेबाज जीतेश मेहता के विदेश में होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस जितेश मेहता और अक्षय तिवारी को ढूंढ रही है.(Pune Crime News )

पुलिस ने वसीम हनीफ शेख (39, नि. फ्लैट नं. 204, धर्मश्री सिग्नेचर सोसायटी, साईबाबा नगर, कोंढवा खुर्द), इक्रामा मकसूद मुल्ला (26, नि. मदने सोसायटी, फ्लैट नं. 16, घोरपडी पेठ, पुणे) और मुसाबिन मेहमूद बाशाइब (35, नि. 371, सोमवार पेठ, नरपतगिरी चौक, हनुमान मंदिर के पीछे, पुणे) को फ्लैट से गिरफ्तार किया था. उनकी पुलिस कस्टडी मंगलवार को समाप्त हो रही थी इसलिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था. इस दौरान कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी 4 दिन बढ़ा दी है.

इसके साथ ही पुणे के कोरेगांव पार्क परिसर के प्रसिद्ध पब के मालिक जीतेश मेहता (नि.पुणे) और मध्य प्रदेश का बड़ा बुकी अक्षय तिवारी (नि. इंदौर, मध्य प्रदेश) के खिलाफ कोंढवा पुलिस स्टेशन में धारा 420, 34 और जुआ प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 4 (अ), 5 के साथ भारतीय टेलीग्राफ एक्ट की धारा 25(क) के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस नाईक शंकर शिवाजी संपते (बक्कल नं. 7812, नियुक्ति – एंटी एक्सटॉर्शन सेल-1, पुणे) ने शिकायत दर्ज कराई है.

गिरफ्तार आरोपियों ने क्रिकेट का सट्टा लेने के लिए बड़े पैमाने पर G-Pay, UPI आईडी का इस्तेमाल किया है. उनके कई लेनदेन गूगल पे और अन्य युपीआई आईडी से हुआ है. इनमें से कुछ लेनदेन के सुराग पुलिस के हाथ लगे है. सट्टेबाजों द्वारा कुछ व्यापारियों के एकाउंट में पैसे ट्रान्सफर किए जाने की जानकारी भी सामने आई है.

सट्टेबाजी में कई लोग जुड़े थे. उनकी सच्चाई अब बाहर आने की शुरुआत हुई है. बुकी ने 1 लाख रूपए एक एकाउंट पर ट्रान्सफर किया है. इसका ब्यौरा पुलिस को मिली है. विदेश गए जीतेश मेहता और मध्य प्रदेश के बुकी अक्षय तिवारी को भी पुलिस युद्धस्तर पर तलाश रही है.

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक, क्राइम ब्रांच के अपर पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले, पुलिस उपायुक्त अमोल झेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सतीश गोवेकर के मार्गदर्शन में एंटी एक्सटॉर्शन सेल-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय वाघमारे, पुलिस उपनिरीक्षक मोहनदास जाधव, पुलिस कांस्टेबल सुधीर इंगले, पुलिस कांस्टेबल शंकर संपते, पुलिसकर्मी प्रदीप शितोले, पुलिसकर्मी विनोद सालुंखे, पुलिसकर्मी सदोबा भोजराव, पुलिसकर्मी संग्राम शिनगारे, पुलिसकर्मी चेतन शिरोलकर, पुलिसकर्मी सुरेंद्र जगदाले, पुलिसकर्मी सचिन अहिवले और अन्य पुलिसकर्मियों ने सट्टेबाजी के रैकेट का पर्दाफाश किया है.

Web Title : Pune Crime News | Plunge – All Day Kitchen and Bar Pub Owner Jitesh Mehta is out of country? 3 bookies’ police custody extended by 4 days; Heavy use of G-Pay, UPI for money transfer, on many merchant ‘radar’