छाती पर मुक्का मारने से रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | रिक्शा सड़क पर लगाने से सड़क जाम हो गया और जगह नही होने की वजह से टेंपो चालक के साथ झगड़ा हुआ। उस टेंपो चालक द्वारा छाती पर मुक्का मारने से एक रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई। (Pune Crime News)

 

मृत रिक्शा चालक का नाम जैनुद्दीन मोहम्मद नदाफ (उम्र 48, नि. कलवड बस्ती, लोहगांव) है। विमानतल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर टेंपो चालक अमोल नारायण सूर्यवंशी (उम्र 27, नि. वाघोली) को गिरफ्तार कर लिया है।

 

इस मामले में बशीर मोहम्मद नदाफ (उम्र 36, नि. लोहगांव) ने विमानतल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। यह घटना आपले घर सोसायटी के पास एस कुमार प्रोमचा चाय के पास सार्वजनिक रोड पर शुक्रवार की सुबह सवा 11 बजे हुई।

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता के भाई जैनुद्दीन नदाफ रिक्शा चालक है। उसका दोस्त मतीन बागवान व भतीजा सुलतान नदाफ रिक्शा सड़क किनारे लगाकर रिक्शे में बैठकर गप कर रहे थे।

 

इसी दौरान विपरीत दिशा से आए टेंपो को सड़क क्रोस करके जाने की जगह नही होने के कारण विवाद हुआ।
इस दौरान टेंपो चालक अमोल सूर्यवंशी ने गाली गलौज कर जैनुद्दीन के सीने में जोर से मुक्का मारा।
जैनुद्दीन मौके पर ही गिर गया । उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
लेकिन डॉक्टर ने जांच से पूर्व उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या के मामले में टेंपो चालक सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस इंस्पेक्टर माली मामले की जांच कर रहे गई।

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune: A rickshaw puller died on the spot after being punched in the chest

 

इसे भी पढ़ें

 

हडपसर पुलिस ने वाहन चोरी के 14 मामले का किया खुलासा; 10 लाख का माल जब्त

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी