बिल्डर को कार्रवाई की धमकी देकर 51 लाख की ठगी, रंगदारी मामले में दो पर केस दर्ज

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन –  Pune Crime News | कोंढवा के बिल्डर के चल रहे कंस्ट्रक्शन पर विभिन्न विभागों की कार्रवाई की धमकी देने और अन्य कारणों से कुल 51 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने के मामले और साढ़े तीन लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कोंढवा पुलिस स्टेशन में पारगेनगर कोंढवा खु. में रहने वाले दो लोगों पर केस दर्ज किया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में शफी पठाण और समीर पठाण (दोनों नि. पारगेनगर, कोंढवा खु. पुणे) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 से आज तक शिकायतकर्ता के कंस्ट्रक्शन साइट पर समय समय पर जाकर बांधकाम विभाग और राजस्व विभाग की तरफ से कार्रवाई की धमकी दी. आरोपियों ने खुद के जन्म दिन और महिला दिवस पर साड़ी बांटने के कार्यक्रम के लिए और जमीन खरीदने और आरोपी समीर पठान की पत्नी को भरण पोषण की रकम देने के लिए शिकायतकर्ता से कैश लिए. शिकायतकर्ता के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस लेने और मनपा के विभिन्न परमिट निकालने की बात कहकर फिर से सरकारी नियमानुसार कंस्ट्रक्शन करके नियमित करने के लिए 40 लाख रुपए मांग कर शिकायतकर्ता का कंस्ट्रक्शन नियमित न कर उससे ली गई रकम से खुद के लिए इनोवा कार खरीद ली.

आरोपियों ने शिकायतकर्ता से कुल 51 लाख 50 हजार रुपए लेकर उनके साथ ठगी की.
और 3 लाख 50 हजार रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर कंस्ट्रक्शन नहीं करने देने की धमकी दी.
शिकायतकर्ता द्वारा पुलिस से शिकायत करने के बाद पुलिस ने शफी पठान और
समीर पठान के खिलाफ केस दर्ज किया है. सहायक पुलिस इंस्पेक्टर शिंदे मामले की जांच कर रहे है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune-Kondhwa Crime News: Fraud of 51 lakh by threatening the builder with action, case against two in case of extortion

 

इसे भी पढ़ें

 

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर 25 हजार पुस्तकों का वितरण (Video)

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी