आयपीएल पर सट्टा लगाने वाला बुकी क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार ; पुणे के अन्य बुकी पुलिस के ‘रडार’पर

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले को पुणे पुलिस के क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की टीम ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से सात हजार रुपए कीमत का मोबाइल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई येरवडा के गुंजन टॉकिज के पास गुरुवार 6 अप्रैल को हुई. इस बीच पता चला है कि पुणे के कई बड़े बुकी पुणे शहर पुलिस के रडार पर है. (Pune Crime News)

 

गिरफ्तार आरोपी का नाम धरमपाल गोयल (30, सर्वे नंबर 93, लोहगांव) है. क्राइम ब्रांच के एसीपी सुनील पवार, यूनिट तीन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीहरि बहिरट को जानकारी मिली कि इंडियन प्रीमियर लीग के कोलकाता नाइट राईडर्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर आकाश गोयल सट्टा ले रहा है. आरोपी की तलाश करते हुए उसे गुंजन टॉकिज चौक के पास से गिरफ्तार किया गया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सट्टा लेकर आगे क्रिकेट एप्लीकेशन महादेव बुक के जरिए आगे बढ़ाने की बात कबूल की. आरोपी के खिलाफ येरवडा पुलिस स्टेशन में महाराष्ट्र जुआ अधिनियम की धारा 12 (अ) के तहत केस दर्ज किया है.

 

यह कार्रवाई पुलिस कमिश्नर रितेश कुमार, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस कमिश्नर क्राइम रामनाथ पोकले, डीसीपी क्राइम अमोल झेंडे,
सहायक पुलिस कमिश्नर क्राइम-1 सुनील पवार के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर श्रीहरि बहिरट,
सहायक पुलिस फौजदार संतोष क्षीरसागर, पुलिस हवलदार शरद वाकसे,
पुलिस कांस्टेबल सुजीत पवार, राकेश टेकावडे, सतीश कत्राले, सोनम नेवसे , भाग्यश्री वाघमारे ने की है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Police Crime branch arrests bookie for betting on IPL; Other bookies in Pune on police ‘radar’

 

इसे भी पढ़ें

 

हडपसर पुलिस ने वाहन चोरी के 14 मामले का किया खुलासा; 10 लाख का माल जब्त

पुणेकरों के लिए महत्वपूर्ण खबर! चांदनी चौक की ट्रैफिक 10 अप्रैल से रहेगी बंद ; जाने वैकल्पिक मार्ग

कै. पं. कुमार गंधर्व जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ दि. 8 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम : मोहन जोशी