एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने का झांसा देकर शराब विक्रेता से 52 लाख की ठगी

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | मुंबई पूर्व के घाटकोपर के एक शराब विक्रेता को एफ एल 2 के लाइसेंस बेचने के बहाने सात लोगों ने मिलकर 52 लाख रुपए की ठगी की गई. आरोपियों से पुलिस ने 52 लाख रुपए में से 9 लाख रुपए वापस किया है. शेष रकम वापस नहीं की. इस मामले में वानवडी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में अमित खट्टर, देवेंद्र उर्फ देवा खट्टर (दोनों नि. जालना ), चंद्रप्रकाश फुलचंद मौर्या (32, नि. भिवंडी), गिरीराज म्हाळू गरांडे (40, नि. मुंबई) सहित अन्य तीन लोगों के खिलाफ साजिश रचकर ठगी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है. घाटकोपर के पंतनगर में रहने वाले एक शराब विक्रेता ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 18 नवंबर 2022 को आपस में
सांठगांठ कर एस ए शेख एंड कंपनी के भोर का एफ एल 2 का लाइसेंस बेचने की बात करते
हुए शिकायतकर्ता को देने का लालच दिया. एस ए शेख के मालिक शहजादी शेख,
अजीमुद्दीन शेख व मोहसिना शेख की बजाए आरोपियों ने फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर
फर्जी आधार कार्ड देकर फर्जी सामंजस्य करार कर शिकायतकर्ता से 52 लाख 1 हजार रुपए लिए.
आरोपियों ने इसमें से 9 लाख रुपए वापस कर दिए. शेष रकम वापस नहीं की. इस वजह से
अपर पुलिस आयुक्त की परमिशन से यह केस दर्ज किया गया है.
मामले की जांच क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के पुलिस सब इंस्पेक्टर लोहोटे कर रहे है. यह घटना

 

पुणे के वानवडी पुलिस स्टेशन की सीमा में रेसकोर्ट के मेनगेट में होने की वजह से पुणे में केस दर्ज किया गया है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune-Wanwadi Crime News : Liquor seller cheated of 52 lakhs by luring him to sell license of FL2

 

 

इसे भी पढ़ें

 

भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती पर 25 हजार पुस्तकों का वितरण (Video)

वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

Pune Crime News | पुणे-चंदननगर क्राईम न्यूज : तुम्हारे बिजनेस को बर्बाद कर दूंगा! सुपरवाइजर ने मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी