वानवडी पुलिस ने प्राइवेट यात्री बस में महिला का सामान चुराने वाले गंगाखेड ( जि. परभणी) के दो को गिरफ्तार किया

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | प्राइवेट बसों में महिला यात्रियों का सामान चुराने वालों को वानवडी पुलिस ने परभणी जिले के गंगाखेड परिसर से गिरफ्तार किया है. उसके पास से सोने के गहने, 6 मोबाइल सहित कुल 3 लाख 76 हजार का माल जब्त किया गया है. पूछताछ में और कई मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवा राजू शिंदे (30, मूल नि. चिखलठाणा, छत्रपति संभाजीनगर), के तेजा के सागर उर्फ गोपी उर्फ सूर्या शिंदे (20, मूल नि. चिखलठाणा, छत्रपती संभाजीनगर) है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी. 2 अप्रैल को महिला लातूर से पुणे के लिए प्राइवेट बस से सफर कर रही थी. सुबह पांच बजे वह वानवडी भाग के क्रोम मॉल के पास उतरी. उन्होंने अपने पास की थैली चेक किया. इस दौरान उन्होंने अपने बैग से दस तोला सोना का गहना गायब नजर आया. उन्होंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच कर आरोपियों को परभणी के गंगाखेड से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 86 ग्राम वजन का 3 लाख 64 हजार रुपए कीमत का सोने का गहना और 6 मोबाइल और सोना मापने का छोटा डिजिटल मिनी पॉकिट वजन कांटा और अन्य कागजात सहित कुल 3 लाख 76 हजार का माल जब्त किया है.

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त रितेश कुमार, सह आयुक्त संदीप कर्णिक, अपर पुलिस आयुक्त रंजन कुमार,
पुलिस उपायुक्त विक्रांत पाटिल, सहायक आयुक्त पूर्णिमा तावरे
के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भाऊसाहेब पटारे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) संदीप शिवले, पुलिस उपनिरीक्षक संतोष सोनवणे,
पुलिस उपनिरीक्षक अजय भोसले, पुलिस कांस्टेबल विनोद भंडलकर, अतुल गायकवाड,
अमजद पठाण, संतोष नाईक, महेश गाढवे, संदीप सालवे, विष्णु सुतार, राहुल गोसावी,
निलकंठ राठौड़, अमोल गायकवाड, विठ्ठल चोरमले और सोनम भगत की टीम ने की है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Pune Wanwadi police arrested two men from Gangakhed (Dist. Parbhani) who were stealing money from women in a private passenger bus crime news

 

इसे भी पढ़ें

 

चतुश्रृंगी परिसर में दहशत पैदा करने वाले शातिर पर MPDA कानून के तहत कारवाई, पुलिस आयुक्त की 9 वी कारवाई

एनसीसी की प्रैक्‍टिस के दौरान फायरिंग, 13 वर्षीय विधार्थी की मौत, गैर इरादतन हत्‍या के केस में प्रशिक्षक को 7 वर्ष की जेल

पिंपरी-चिंचवड पुलिस के क्राइम ब्रांच द्वारा आयपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लेने वाले 5 बुकी गिरफ्तार, 14 मोबाईल जब्त