पुणे रेल्वे स्टेशन पर पोलिस द्वारा ‘लुटपाट’ ! 5 लाख में समझौता? 6 पुलिस कर्मचारी तत्काल निलंबीत, लेकिन…

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime News | पुणे रेलवे स्टेशन पर तगड़ा पुलिस बंदोबस्त रहता है. पुलिस की कड़ी नजर संदिग्ध यात्रियों पर रहती है. यह हम हमेशा पढ़ते और सुनते है. लेकिन पुणे रेलवे स्टेशन से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. रेलवे स्टेशन पर बैंग जांचने के नाम पर हाथ गरम करने के मामले में पुणे रेलवे पुलिस विभाग के 6 पुलिस कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया गया है. इनमें पुणे रेलवे पुलिस स्टेशन के 4 जबकि पुणे रेलवे स्थानीय क्राइम ब्रांच के दो कर्मचारी शामिल है. पुलिस कर्मचारियों पर गड़बड़ी करने के मामले में कार्रवाई हुई है. लेकिन इन 6 कर्मचारियों को उन जगहों पर नियुक्ति देने वालों पर कार्रवाई का क्या? यह सवाल खड़ा हो गया है. (Pune Crime News)

 

इस मामले में जानकारी लेने के लिए पुणे रेलवे पुलिस स्टेशन, कंट्रोल रुम और संबंधितों से संपर्क करने पर उल्टे सीधे जवाब मिले. इतना ही नहीं पुणे रेलवे पुलिस कंट्रोल रुम में संबंधित अधिकारियों के संपर्क नंबर भी उपलब्ध नहीं होने की जानकारी सामने आई है. पुलिस स्टेशनों के बाहर बड़े बड़े अक्षरों में सीनियरों के नाम लिखे होते है. लेकिन उनका संपर्क नंबर कंट्रोल रुम के पास उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आना चौंकाता है. पुणे रेलवे पुलिस यात्रियों और शिकायतकर्ताओं के साथ किस तरह का बर्ताव करते होंगे यह समझा जा सकता है.

इस मामले में सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर बालू पाटोले (एलसीबी, पुणे रेलवे), पुलिस हवलदार सुनील वटकर (एलसीबी, पुणे रेलवे), पुणे रेलवे पुलिस स्टेशन के प्रशांत बजरंग डोईफोडे, जयंत गणपत रणदिवे, अमोल युवराज सोनवणे और विशाल दत्तात्रय गोसावी पर निलंबन की कार्रवाई की गई है.

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निलंबित किए गए 6 पुलिस कर्मचारियों को 3 अप्रैल को पुणे रेलवे स्टेशन पर बैगों की जांच के लिए नियुक्त किया गया था. दोपहर के वक्त एक युवक और युवती को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका. पुलिस को उनका जवाब संतोषजनक नहीं लगा. इसलिए पुलिस ने दोनों को पुलिस इंस्पेक्टर के पास लेकर गए. इसके बाद शाम करीब सात बजे युवक युवती को छोड़ दिया गया. इसे लेकर स्टेशन डायरी में इसका जिक्र किए जाने की जानकारी भी सूत्रों से मिली है. बताया जाता है कि युवक युवती से पुलिस ने 5 लाख रुपए लिए और उन्हें गांजा रखने के संदेह में रोका गया था. यह जानकारी पुलिस महासंचालक (रेलवे, मुंबई) के कार्यालय से पुणे रेलवे पुलिस विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी गई है.

पुलिस महासंचालक कार्यालय से मिली जानकारी बेहद चौंकाने वाली थी. इस वजह से पुणे रेलवे पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों के होश उड़ गए. घटना की जांच के आदेश सीनियर्स से मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की शुरुआत की गई. इस दौरान पुणे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. इसमें कुछ चीजें संदिग्ध नजर आई. इसके बाद तत्काल 6 पुलिस कर्मचारियों को सीधे निलंबित कर दिया गया है.

 

संदेह के आधार पर रोके जाने के बाद इतनी बड़ी रकम लेने की हिम्मत इन पुलिस कर्मचारियों की कैसे हुई, यह बड़ा सवाल है. इतना ही नहीं इसे स्टेशन डायरी में दर्ज करने के बाद भी यह काम किसके मार्गदर्शन में किया गया यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है. निलंबित किए गए पुलिस कर्मचारी हमेशा और कुछ कर्मचारी साल दर साल रेलवे स्टेशन पर बैग की जांच के लिए नियुक्ति कैसे किए जाते है, यह सवाल भी अनुत्तरित है. लापरवाह बर्ताव, पुलिस विभाग की छवि मलिन करने का आरोप लगाते हुए इन छह पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

 

निलंबित किए गए अधिकारियों में से दो पर इससे पूर्व बैग जांच के दौरान लूटपाट का केस भी दर्ज है. ऐसा होने के बावजूद उनकी नियुक्ति पुणे रेलवे स्टेशन पर बैग जांच के लिए कैसे की गई, यह सबसे बड़ा सवाल है.

अति वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बाद 6 पुलिस कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया गया. लेकिन पुणे रेलवे पुलिस स्टेशन में फिलहाल भारी गड़बड़ी चलने की जानकारी सामने आई है. रेलवे पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को फिलहाल रेलवे पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी कौन है, यह भी बताना मुश्किल हो रहा है.
उनके संपर्क नंबर तो दूर की बात है. इसी तरह की अवस्था रेलवे कंट्रोल रुम की भी है.
कुछ सीनियर अधिकारी ट्रेनिंग के लिए और कुछ छुट्टी पर होने जबकि कुछ पदों के रिक्त रहने से
अतिरिक्त प्रभार अन्य अधिकारियों को दिए गए है.
इसे लेकर भी कंट्रोल रुम के पुलिस अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है.
उनके संपर्क नंबर की भी जानकारी नहीं है.

पुणे रेलवे स्टेशन पर हर दिन लाखों यात्री रेलवे से सफर के लिए आते है.
इनमें से अधिकांश के अलग अलग अनुभव होते है.
लेकिन सामने आया यह मामला कोई पहला नहीं है.
इससे पूर्व जून 2021 में इसी तरह की गड़बड़ी करने पर रेलवे पुलिस स्टेशन के
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सहित 8 लोगों को निलंबित किया गया था.
इनमें से 7 लोगों को नौकरी से ही निकाल दिया गया था.
इसके बावजूद इस तरह की गड़बड़ी पुणे रेलवे स्टेशन पर जारी रहने की
जानकारी सामने आने पर इस पर मुहर लग गई है.
इसे लेकर बेहद सीनियर पुलिस अधिकारियों को ठोस उपाय करने की जरुरत है.

 

Web Title :- Pune Crime News | Robbery by police at Pune railway station! 5 lakh extortion? 6 policemen suspended, but…

 

इसे भी पढ़ें

Pune Crime News | दोगुने पैसे देने के बाद भी 3 रूम और 2 लाख मांगने वाले शातिर गुंडे पर रंगदारी का केस दर्ज

Pune Police API-PSI Transfer | पुणे शहर पुलिस विभाग के 23 अधिकारियों का इंटरनल ट्रांसफर

S. Balan Cup T20 League | चौथा ‘एस. बालन चैम्पियन ली टी-२० क्रिकेट टूर्नामेंट ! माणिकचंद ऑक्सिरीच नॉकआउट दौर में; संदीप हिरोज टीम की विजयी शुरुआत