Pune Crime News In Hindi | कुख्यात अपराधी पप्पू वाडेकर की हत्या, पुणे जिले में खलबली

पुणे (Pune News)/राजगुरुनगर (Rajgurunagar News) : (Pune Crime News In Hindi) कुख्यात अपराधी राहुल उर्फ पप्पू वाडेकर (pappu wadekar) की हत्या (Murder) कर दी गई। वह 28 वर्ष का था। पप्पू ने पुणे (Pune) शहर में आतंक मचा रखा था। पुणे (Pune) जिले के राजगुरूनगर (Rajgurunagar) में एक होटल में फिरौती (ransom) मांगने पर हुए खूनी (Pune Crime News In Hindi) हमला के कारण बदले की भावना में यह घटना हुई है। वाडेकर का होटल मालिक मिलिंद जगदाले (Milind Jagdale) व उसके पांच अन्य साथी द्वारा हत्या किए जाने का अंदाजा पुलिस निरीक्षक सतीश गुरव (Satish Gurav) जता रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार आधी रात को हुई है। पिस्तौल से फायरिंग (Firing) करते हुए उसके सिर पर पत्थर से वार कर पप्पू की हत्या (Murder) कर दी गई। वाडेकर राजगुरूनगर शहर में आ रहा था तभी शहर से सटे पाबल रोड पर पुराने विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। इस हमले में मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजगुरूनगर पुलिस थाने (Rajguru Nagar Police Station) के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

 

ग्रामीण इलाके में गैंगवार कुछ गुंडों के तड़ीपार होने पर रुक गए थे।

लेकिन इस अपराध के बाद अपराधी ने फिर से शुरुआत कर दी। ग्रामीण इलाके में छोटी छोटी उम्र के अपराधी, गैंगवार (Gangwar) को रोकने के लिए पुणेग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) ने कुछ गैंग के प्रमुख को तड़ीपार किया।

हालांकि साथियों की मदद से एकदूसरे को शह देने का काम शुरू रहने से पप्पू की हत्या हुई, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है।

 

 

Maharashtra Weather Update | Pune में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश, कोंकण में अलर्ट

 

Indian Railways News | यात्रीगण कृपया ध्यान दे ! अब बिना रिजर्वेशन के भी ‘इन’ 44 ट्रेनों में कर सकेंगे सफर