Pune Crime | बिल्डर से मांगी एक करोड़ रुपये की फिरौती, भ्रष्टाचार विरोधी ‘गांधीगिरी’ जन आंदोलन के फर्जी वकील समेत चार लोगों पर FIR दर्ज

पुणे – Pune Crime | खुद को भ्रष्टाचार विरोधी गांधीगिरी जनआंदोलन (Bhrashtachar Virodhi Jan Andolan) के सदस्य बोलकर जनहित याचिका दर्ज कर बिल्डर से फिरौती मांगने के मामले में फर्जी वकिल राजेश बजाज ( Rajesh Bajaj) का फिर से नाम सामने आया है। बिल्डर के खिलाफ जनहित याचिका दर्ज कर फिर उसे वापस लेने के लिए 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में फिरौती दस्ते की टीम ने राजेश बजाज समेत चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज (Pune Crime) कर लिया है।

राजेश ऊर्फ बॉबी खैरातीलाल बजाज ऊर्फ सचदेव (नि. अकुर, कमला नेहरु पार्कसमोर, डेक्कन जिमखाना), के. अ‍े. कुरेशी (नि. मलकाजी वाडा, खडकी बाजार), अशोक शंकरराव जाधव (नि. राजा बंगलो, खराडी) और बापू गोरख शिंदे (नि. नर्‍हेगाव) सभी आरोपियों के नाम है। यह घटना अप्रैल 2015 से 24 जुलाई 2019 के बीच शिवाजीनगर कोर्ट गेट नं. 3 के पास रोड पर घटी।

इस संबंध में कोथरुड में रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता की एक कन्स्ट्रक्शन कंपनी है। राजेश बजाज और अन्य ने मुंबई उच्च न्यायालय में एक आवेदन दायर कर आरोप लगाया था कि बोपोडी में उनकी कंपनी का बिल्डिंग परमिट गलत था। इस दौरान तीनों ने 14 सितंबर 2016 को हलफनामा दाखिल किया था। हलफनामे में राजेश बजाज को 20 से 30 अगस्त के बीच डेंगू हुआ और डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वायरल संक्रमण के कारण वह सुनवाई में शामिल नहीं हो सके। तीनों द्वारा जमा कराए गए मेडिकल सर्टिफिकेट में फर्जीवाड़ा कर कंपनी और कोर्ट को ठगा गया है। साथ ही अगस्त 2018 में शिवाजीनगर कोर्ट गेट नं. 3 के सामने सड़क पर 1 करोड़ रुपये की मांग की थी। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी थी।

शिकायतकर्ता ने अपने शिकायत में कहा कि वह चारों ने जान से मारने और कंपनी के काम में बाधा डालने की धमकी दी थी। बिना वजह हमारे खिलाफ मुकदमा कर रहे थे। उस डर के कारण हमने शिकायत दर्ज नहीं कराई। हालांकि अब शिकायतकर्ता ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन (Shivaji Nagar Police Station) में राजेश बजाज समेत अन्य चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Crime News | 100 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर चूना लगानेवाले ‘रोमियो’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार