Pune Crime | हिन्दू राष्ट्र सेना के तुषार हंबीर पर हमला करने वालों से पिस्तौल, तलवार जब्त

पुणे :  पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | मकोका मामले के आरोपी और हिन्दू राष्ट्र सेना के तुषार हंबीर पर सोमवार 5 सितंबर को पांच लोगों के गिरोह ने फायरिंग और हथियार से हमला कर हत्या करने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद फरार हुए गिरोह को बंडगार्डन पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह करवाई पानमला परिसर में की है। गिरफ्तार आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल किया गया पिस्तौल, कारतूस, तलवार और पालघन जब्त किया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए बंडगार्डन पुलिस स्टेशन की दो टीम रवाना की गई थी। (Pune Crime)

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सागर हनुमंत ओव्हाल (22), बालाजी हनुमंत ओव्हाल (23 दोनों नि. आकाशवाणी के पास, हडपसर), सूरज मुक्तार शेख (21 नि. कुमार प्रॉपर्टी के पास, हडपसर), सागर बालासाहेब आटोले (21 नि. वडकी, पुणे) है। जबकि एक आरोपी फरार है। इस मामले में तुषार नामदेवराव हंबीर (35 नि, गोंधलेनगर, हडपसर) ने बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने साजिश रचने, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में केस दर्ज किया है। (Pune Crime)

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुषार हंबीर शातिर अपराधी है। वह लोणी कालभोर पुलिस स्टेशन 2016 में दर्ज मकोका मामले का आरोपी है। वह 2016 से येरवडा सेंट्रल जेल में बंद है । 25 अगस्त को उपचार के लिए ससून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उसका हॉस्पिटल के इन्फोसीस बिल्डिंग के तीसरी मंजिल में उपचार चल रहा है।

उपचार के दौरान सोमवार की रात साढ़े 9 बजे पांच लोगों का गिरोह हथियार के साथ हॉस्पिटल में घुसा। यहां पर गश्त के लिए पुलिस नियुक्त था। सोमवार की रात साढ़े 9 बजे गिरोह के एक गुंडे ने पिस्तौल बाहर निकाला। पिस्तौल से फायरिंग कर हंबीर की हत्या करने का प्रयास किया। लेकिन फायरिंग नहीं हुई। इस दौरान तलवार, कोयता से हमला करने के दौरान गश्त के लिए तैनात पुलिसकर्मी और हंबीर का साला शुभम रांदड बीच में आ गए तो उनके हाथ पर चोट लग गई। अचानक हुए हमले से यहां अफरातफरी मच गई। और आरोपी हथियार के साथ फरार हो गए।

 

अपराध को गंभीरता से लेते हुए सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप मानकर ने दो जांच टीम नियुक्त कर आरोपियों की तलाश शुरू की। जांच टीम ने ससुन हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रहे थे तभी आरोपियों के पानमला सिंहगढ़ रोड भाग में होने की जानकारी मिली।
जांच टीम ने पानमला से चार आरोपियों को कस्टडी में लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने पुराने विवाद में तुषार हंबीर पर हमला किया था।
गिरफ्तार आरोपियों पर पुणे शहर के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज है।
तुषार हंबीर भी एक शातिर अपराधी है।
उस पर हत्या, डाका, हत्या के प्रयास का केस दर्ज है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने
पुराने विवाद और गिरोह के वर्चस्व विवाद में यह हमला किया था।

यह करवाई पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप कर्णिक,
अपर पुलिस कमिश्नर पश्चिम प्रादेशिक विभाग राजेंद्र डहाळे,
डीसीपी जोन 2 के सागर पाटिल,
लस्कर विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त आर.एन. राजे के मार्गदर्शन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर प्रताप मानकर,
पुलिस इंस्पेक्टर क्राइम अश्विनी सातपुते, जांच टीम के पुलिस सब इंस्पेक्टर राहुल पवार,
पुलिस अंमलदार मोहन काले, नितिन जगताप, सुधीर घोटकुले, अनिल कुसालकर, अमोल सरडे,
सागर घोरपडे, मंगेश बोऱ्हाडे, संजय वणवे, किरण तलेकर,
ज्ञाना बढे, मनोज भोकरे, सतीश मुंढे, शिवाजी सरक की टीम ने की।

 

Web Title :- Pune Crime | Pistol, sword seized from the four who attacked Hindu Rashtra Sena’s Tushar Hambir

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Pune Crime | पुणे के शातिर अपराधी को एक वर्ष के लिए नागपुर जेल भेजा गया, MPDA कानून के तहत CP अमिताभ गुप्ता का प्रभावी Action

 

Pune Crime | लोहगांव के मटका जुआ अड्डा पर क्राइम ब्रांच का छापा, 12 लोगों पर कार्रवाई

 

Pune Crime | वसूली के लिए आए गुंडों ने महिला से की धक्का मुक्की; हडपसर के कालेपडल की घटना