Pune Crime | पुणे के उद्योजक गायकवाड़ बाप-बेटे को इतने दिनों की पुलिस कस्टडी 

पुणे (Pune News), 20 अगस्त : Pune Crime | मकोका (MCOCA) के अनुसार दो कार्रवाई का सामना कर रहे औंध के उधमी नानासाहेब गायकवाड़ (Nanasaheb Gaikwad) और उसके बेटे गणेश (Ganesha) को कोर्ट (Court) ने 27 अगस्त तक पुलिस कस्टडी (police custody) में भेज दिया है।  मकोका न्यायधीश ए एन शिरशीकर (MCOCA Judge A N Shirshikar) ने यह आदेश दिया है.

 

पुणे पुलिस (Pune Police) ने बाप-बेटे को बुधवार को कर्नाटक से गिरफ्तार (Arrest) किया था। दोनों को गुरुवार को सत्र न्यायालय (sessions court) में पेश किया गया था।

गणेश गायकवाड़ (Ganesh Gaikwad) और नानासाहेब गायकवाड़ (Nanasaheb Gaikwad) के खिलाफ बहु को प्रताड़ित करने के मामले में चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन (Chatushringi Police Station) में केस दर्ज है।

पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय (Pimpri Chinchwad Police Commissionerate) में भी गायकवाड़ बाप-बेटे के खिलाफ गंभीर मामले में केस दर्ज है।  हफ्ता मांगकर जान से मारने की धमकी देने और जबरन जमीन पर कब्ज़ा करने, निजी साहूकारी सहित विभिन्न मामलों में केस दर्ज है।
नानासाहेब गिरोह प्रमुख है।  उसके परिवार के सदस्यों और साथियों ने संगठित रूप से गिरोह तैयार कर विभिन्न अपराध किये  है।
नानासाहेब गायकवाड़, उसके बेटे व परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ बहु को प्रताड़ित करने का केस चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन में दर्ज है।  एक गुरु के कहने पर अपनी बहु को प्रताड़ित करने के साथ उस पर काला जादू का प्रयोग किया था।
इस घटना के बाद गायकवाड़  परिवार के कई मामले सामने आये थे।  नानासाहेब गायकवाड़ की पत्नी नंदा गायकवाड़ को भी पुलिस कस्टडी (police custody) सुनाया गया है।

 

 

Pune Crime | पुणे के उत्तमनगर में पुराने विवाद को लेकर युवक पर कोयते से सपासप वार, 3 लोगों पर FIR

Pune Crime | मकोका मामले में फरार गायकवाड़ बाप-बेटे पर पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, किया गया गिरफ्तार