Pune Crime | पुणे के चाकण में शिवसेना नगरसेवक से मांगा 15 लाख का हफ्ता ! पूर्व उपसरपंच, पत्रकार व 4 महिला कार्यकर्ता सहित 9 लोगों पर FIR, रिपोर्टर सहित दो गिरफ्तार 

पुणे/चाकण (Pune/Chakan News), 14 सितंबर : Pune Crime | खेड़ तालुका के चाकण में शिवसेना नगरसेवक से करीब 15 लाख रुपए का हफ्ता मांगे जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।  इस मामले में पूर्व उप सरपंच, पत्रकार सहित 9 लोगों के खिलाफ पुणे ग्रामीण (Pune Rural) के चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में पत्रकार सहित उसके साथी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।  यह घटना 4 सितंबर से 12 सितंबर के बीच सावता माळी चौक स्थित (Pune Crime) नगरसेवक के कार्यालय में हुई।  इस घटना से चाकण (Chakan) में खलबली मच गई है।

 

इस मामले में पूर्व उप सरपंच प्रीतम शंकरसिंह परदेशी (Pritam Shankarsinh Pardeshi), संगीता वानखेड़े (Sangita Wankhede), कांतिलाल सावता शिंदे (Kantilal Savta Shinde), गीतांजलि भस्मे (Geetanjali Bhasme), कल्पेश अनंतराव भोई (Kalpesh Anantrao Bhoi) (उम्र 49 ), मंदा जोगदंड (Manda Jogdand), कुणाल राऊत (Kunal Raut) (सभी नि – चाकण), संगीता नाईकरे (sangeeta naikre) (तहसील – तनीष सोसायटी, फ्लैट नंबर 901, दिघी), प्रणीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।  इस मामले में 41 वर्षीय नगरसेवक ने सोमवार को चाकण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार कल्पेश अनंतराव भोई और कुणाल राऊत को सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया।  शिकायतकर्ता शिवसेना के नगरसेवक चुनकर आये थे।  फ़िलहाल वह नगरसेवक नहीं है।  उनका कार्यकाल समाप्त होने की जानकारी जांच अधिकारी विजय जगदाले ने दी है।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों व अन्य गैंग ने आपस में मिलकर बदनाम करने के उद्देश्य से एक महिला को बार-बार चाकण पुलिस स्टेशन (Chakan Police Station) भेजकर नगरसेवक के खिलाफ छेड़छाड़ की झूठी शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा.

गैंग दवारा 15 लाख का हफ्ता मांगा गया

इस मामले को खत्म करने के लिए ब्लैकमेल कर शुरुआत में 15 लाख रुपए की मांग की गई। समझौता कर मामला 12 लाख या 5 लाख रुपए व शिकायतकर्ता से महिला के उपचार के लिए बार-बार पैसों की मांग की गई।  पैसों की मांग करते सभी लोग नगरसेवक के सीसीटीवी  (CCTV) में कैद हो गए है। साथ ही पैसों की मांग को लेकर की गई व्हाट्सअप चैटिंग भी सामने आई है।  नगरसेवक ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) और चैटिंग पुलिस को सौंप दी है।

चाकण पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक राजपूत (Senior Police Inspector Ashok Rajput) के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश राठोड और पुलिस सब इंस्पेक्टर विजय जगदाले मामले की जांच कर रहे थे।  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  जबकि अन्य आरोपी फरार है।  पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

 

Pune | पुणे-नासिक हाईवे पर खेड़ घाट पर खाई में गिरी कार