Pune Crime | पुणे के हड़पसर में नाबालिग लड़की से दोस्‍ती का नाटक ! 5 वर्ष से परिवार को दहशत में रखने वालों के खिलाफ केस दर्ज

पुणे : Pune Crime |  नाबालिग होने के बावजूद उससे दोस्‍ती का नाटक कर उसके साथ समय-समय पर छेड़छाड़ कर घर के गहने लेकर पूरे परिवार को दो लोगों द्वारा 5 वर्षों तक दहशत में रखने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस मामले में हड़पसर पुलिस (Hadapsar Police) ने सचिन सूर्यवंशी (Sachin Suryavanshi) और संकेत कामठे (Sanket Kamthe) (दोनों नि. फुरसुंगी गांव) के खिलाफ पोस्‍को एक्‍ट (POSCO Act) के खिलाफ केस दर्ज (Pune Crime) किया है.

 

इस मामले में एक 19 वर्षीय युवती ने हड़पसर पुलिस स्‍टेशन (Hadapsar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस (police) से मिली जानकारी के अनुसार सचिन सूर्यवंशी ने लड़की का पीछा कर धमकी देकर उसके साथ दोस्‍ती की और उसका विश्‍वास हासिल किया. उसे नारायणपुर भगवान के दर्शन के लिए ले जाने की बात कहकर उसे कार में बिठाकर सुनसान जगह पर ले गए. वहां पर कार रोक कर जबरन उसका हाथ पकड़कर उसका चुंबन लिया. उसके साथ प्रेम संबंध रखकर समय-समय पर धमकी देकर घर से साढे सात तोला सोने के गहने लेकर आने के लिए कहा. जब युवती ने ये गहने वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से मना करते हुए उसके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की.

 

उसकी गाड़ी जला देने की धमकी दी. उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की. शिकायतकर्ता की मां पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. साथ ही उसके भाई को धमकाते हुए कोयते का डर दिखाया. इस तरह से दोनों आरोपियों ने इस परिवार को 2016 से मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर अपनी दहशत में रखा था. आखिरकार इस प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने हड़पसर पुलिस स्‍टेशन में दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है. सहायक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर थोरात (Assistant Police Inspector Thorat) मामले की जांच कर रहे हैं.

 

 

 

Pune Crime | पुणे के बिबवेवाड़ी में महिला पुलिसकर्मी के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट ; अश्‍लील वीडिया अपलोड कर की बदनामी

 

Pune Crime | पुणे के आंबेगांव में पारिवारिक विवाद में युवक द्वारा  आत्महत्या का प्रयास, पुणे पुलिस ने बचाई युवक की जान