Pune Crime | पुणे के त्रिमूर्ति चौक के हॉस्पिटल से ऑय टेस्टिंग मशीन चुराने वाले दो लोग गिरफ्तार 

पुणे (Pune News), 18 सितंबर : हॉस्पिटल का ताला तोड़कर महंगी ऑय टेस्टिंग मशीन (Eye Testing Machine) चोरी करने की घटना 9 सितंबर की सुबह पुणे (Pune Crime) के श्री साईनाथ हॉस्पिटल (Shree Sainath Hospital) में घटी थी।  इस मामले में भारती विद्यापीठ पुलिस (Bharti Vidyapeeth Police) ने दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर 2 लाख 75 हज़ार रुपए कीमत की मशीन जब्त (Pune Crime) कर ली है।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुरेश कानदास वैष्णव (Suresh Kandas Vaishnav) (उम्र 30, नि – लेदरमेल, तालुका – बिनमाल, राजस्थान ) और प्रकाश गौराराम माली (Prakash Gouraram Mali) (उम्र 31, नि – सिद्धिविनायक सोसायटी, जांभुलवाड़ी रोड, पुणे) है।  इस मामले में डॉ. संभाजी किशन मांगड़े (Dr. Sambhaji Kishan Mangde) (नि – धनकवडी) ने भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन (Bharati Vidyapeeth Police Station) में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता की त्रिमूर्ति चौक में श्री साईनाथ हॉस्पिटल है।  8 सितंबर को जब हॉस्पिटल बंद था, आरोपियों ने उसका ताला तोड़कर हॉस्पिटल में प्रवेश किया।  हॉस्पिटल से ऑय टेस्टिंग मशीन चोरी कर ली।  9 सितंबर की सुबह 9 बजे मशीन चोरी (Theft) की घटना सामने आई।  इस मामले की जांच के दौरान दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की मशीन जब्त कर ली गई है।  आरोपी चश्मा बनाने का काम करते है।  इस तरह की और घटनाओं को आरोपियों ने अंजाम दिया है क्या ? पुलिस (Police) इसकी जांच कर रही है।

यह कार्रवाई डीसीपी जोन 2 सागर पाटिल, सहायक पुलिस कमिश्नर सुषमा चव्हाण, सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जगन्नाथ कलसकर, पुलिस इंस्पेक्टर (क्राइम) संगीता यादव के मार्गदर्शन में पुलिस सब इंस्पेक्टर नितिन शिंदे, अंकुश कर्चे, पुलिस अंमलदार रवींद्र भोसले, रवींद्र चिप्पा, गणेश सुतार, सचिन पवार, नीलेश खोमणे, योगेश सुल, हर्षल शिंदे, अभिजीत जाधव, गणेश शेंडे, राहुल तांबे, धनाजी धोत्रे, नवनाथ ख़ताल, सचिन गाड़े, शिवदत्त गायकवाड़, आशीष गायकवाड़, विक्रम सावंत, जगदीश खेड़कर की टीम ने की।  मामले की जांच पुलिस सब इंस्पेक्टर धीरज गुप्ता (Police Sub Inspector Dheeraj Gupta) कर रहे है।

 

 

 

Pune | हवेली तहसीलदार को जबरन गूगल पे पर रिश्वत देने वाले दो गिरफ्तार

Pune Crime | हवेली की तहसीलदार तृप्ति कोलते को जबरन दिया गया 50000 का रिश्वत, दौंड के दत्तात्रय पिंगले और मांजरी के अमित कांदे ACB दवारा गिरफ्तार