Pune Crime | हत्या के मामले में 8 साल बाद निर्दोष रिहा, अपनी सुरक्षा के लिए पिस्तौल रखने के मामले में क्राइम ब्रांच के जाल में फंसा

पुणे : Pune Crime | कुख्यात अपराधी पप्पु तावरे हत्या मामले (Pappu Taware Murder Case) में पिछले 8 सालों से येरवडा जेल (Yerwada Jail) में बंद आरोपी को एक महीने पहले ही निर्दोष बरी किया गया। जेल से बाहर आने के बाद अपनी सुरक्षा के लिए बिना लाइसेंस पिस्तौल (Pistol) रखने के मामले में क्राइम ब्रांच युनिट 1 (Crime Branch Unit 1) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह कार्रवाई शनिवार को पुणे (Pune Crime) के धायरी स्थित पासोडी में की गई। ज्ञानेश्वर उर्फ माऊली पांडूरंग तावरे (Dnyaneshwar alias Mauli Pandurang Taware) (उम्र 31, नि. मूल. जांबली पो. सांगरुन ता. हवेली) को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुणे ग्रामीण पुलिस (Pune Rural Police) के हवेली पुलिस थाने (Haveli Police Station) की सीमा में 8 साल पहले कुख्यात अपराधी पप्पू तावरे की जांभली गांव में रुपेश तावरे (Rupesh Taware), माऊली तावरे (Mauli Taware) व गाजा मारणे (Gaja Marane) टोली के 7 से 8 लोगों ने गैंग के वर्चस्व को लेकर गोली मारकर और कोयते से वार कर हत्या (Murder) कर दी। इस क्राइम में सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इसमें सभी जमानर पर बाहर आए थे। हालांकि माऊली तावरे को जमानत नहीं मिली थी। एक महीने पहले आरोपी को निर्दोष छोड़ा गया था जिसमें माऊली तावरे को भी येरवडा जेल से रिहा किया गया था।

 

माऊली तावरे ने जेल से बाहर आने के बाद विरोधी गैंग से जान को खतरा होने के डर से पिस्तौल लिया। वह पिस्तौल लेकर धायरी इलाके में घूम रहा है, इसकी जानकारी पुलिस अंमलदार दत्ता सोनवणे (Police Amaldar Datta Sonawane) को मिली। इसके अनुसार टीम ने एक खाली जगह पर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसकी जांच की गई तो उसके पास 62 हजार रुपये की कीमत का देसी पिस्तौल मिला। साथ ही मैग्जीन (Magazine) में दो जिंदा कार्तूस (Cartridg) भी मिला।

 

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Police Commissioner Amitabh Gupta), सह पुलिस आयुक्त रवींद्र शिसवे (Assistant Commissioner of Police Ravindra Shisve), अपर पुलिस आयुक्त क्राइम रामनाथ पोकले (Additional Commissioner of Police Crime Ramnath Pokle), पुलिस आयुक्त क्राइम श्रीनिवास घाडगे (Commissioner of Police Crime Srinivas Ghadge), सहायक पुलिस आयुक्त गजानन टोम्पे (Assistant Commissioner of Police Gajanan Tompe) के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश संखे, पुलिस उपनिरीक्षक संजय गायकवाड, सुनील कुलकर्णी, पुलिस अंमलदार दत्ता सोनवणे, अनिकेत बाबर, राहुल मखरे, अशोक माने, शशिकांत दरेकर, विजय सिंग वसावे, रुक्साना नदाफ की टीम ने की।

 

 

Pune Crime | घर का सामान मुंबई पहुंचाने के लिए मांगी  फिरौती ; सन लाईफ पैकर्स एंड मूवर्स व धारेश्वर पैकर्स एंड मूवर्स के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

Pune Crime | फ्लैट दिलाने के बहाने 4 लोगों के साथ ठगी; प्रमोद दोडके के खिलाफ मामला दर्ज