Pune Crime | नांदेड सिटी के मसाज सेंटर पर पुणे ग्रामीण पुलिस के विशेष टीम की कार्रवाई ;विदेशी युवती के साथ तीन मुक्त कराई गई

पुणे :  पुणेसमाचार – Pune Crime | सिंहगढ़ रोड परिसर के नांदेड़ सिटी के डेस्टीनेशन सेंटर मॉल में ब्लू बेरी स्पा मसाज सेंटर पर पुणे रूरल पुलिस की टीम ने छापा मारकर देह व्यापार करने वाली एक विदेशी और दो स्थानीय युवतियों को मुक्त कराया है. इस मामले में मसाज सेंटर मालिक व मैनेजर सहित चार लोगों पर केस दर्ज करने की जानकारी पुणे ग्रामीण मानव तस्करी प्रतिबंधक विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर विजय सिंह चौहान ने दी. (Pune Crime)

 

पुणे ग्रामीण जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख ने जिले में अवैध धंधे पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस इंस्पेक्टर विजयसिंह चौहान, पुलिस सब इंस्पेक्टर अभिजीत सावंत, सुधीर घुले, सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र शेवाले, महेश गायकवाड, महिला पुलिस हवलदार ज्योति बांभले, पूनम कांबले, सीमा जगताप की टीम नियुक्त कर उन्होंने अवैध देह व्यापार धंधे की जानकारी निकालकर कार्रवाई करने के संबंध में आदेश दिए थे.

 

2 सितंबर को हवेली पुलिस स्टेशन की सीमा में यह टीम ने सिंहगढ़ रोड नांदेड सिटी मेन गेट से गोपनीय जानकारी निकाल रही थी तभी पुलिस सब इंस्पेक्टर सुधीर घुले को नांदेड सिटी के डेस्टीनेशन सेंटर मॉल की पहली मंजिल के शॉप नंबर एफ 64 में ब्लू बेरी स्पा मसाज सेंटर में मसाज के नाम पर विदेशी युवती द्वारा देह व्यापार किए जाने की जानकारी मिली. इसकी पुष्टि के लिए मसाज सेंटर पर रेड मारने के मकसद से यहां पर फर्जी ग्राहक भेजा गया. यहां पर मसाज के नाम पर एक्स्ट्रा सर्विस के नाम पर देह व्यापार शुरू होने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने यहां पर दोपहर 3 बजे छापा मारा. यहां पर मसाज सेंटर चलाने वाले एक मालिक, दो मैनेजर और एक विदेशी व दो स्थानीय युवतियां मिली.

 

इस मामले में मसाज सेंटर के मालिक मुंजा रामदास शिंदे (3१, नि. वडगाव ता. हवेली जि. पुणे), योगेश पवार (नि.नांदेड गांव ता. हवेली जि. पुणे) व मैनेजर, अथर्व प्रशांत उभे (१९, नि. धायरी, बेनकरवस्ती ता. हवेली, जि. पुणे) व महिला मैनेजर, ज्योति विपुल वालींबे (3०, नि. न-हे, ता. हवेली, जि. पुणे) पीड़ित लड़कियों को ज्यादा पैसे देने का लालच देकर देह व्यापार के लिए प्रवृत कर मसाज सेंटर के नाम पर देह व्यापार अड्डा चलाया जा रहा था. मामले का खुलासा होने पर चार लोगों पर हवेली पुलिस स्टेशन में गैरकानूनी मानव तस्करी प्रतिबंधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है.

 

मसाज सेंटर से मुक्त कराई गई लड़कियों को महिला सुधार गृह भेजा गया है. यहां छापे के दौरान पकड़े गए मसाज सेंटर के मालिक मुंजा रामदास शिंदे, मैनेजर अथर्व प्रशांत उभे व ज्योति विपुल वालींबे को गिरफ्तार कर मुख्य आरोपी योगेश पवार की तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस कस्टडी लेने के लिए उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. पीड़ित विदेशी लड़की मलेशिया की है. इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में मलेशियन लड़कियां देखने को मिल रही है.

 

यह कार्रवाई पुणे जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनव देशमुख, अपर पुलिस अधीक्षक मितेश घट्टे के मार्गदर्शन में पुलिस इंस्पेक्टर विजयसिंह चौहान, पुलिस सब इंस्पेक्टर अभिजित सावंत, सुधीर घुले, सहायक पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र शेवाले, महेश गायकवाड, महिला हवलदार ज्योति बांभले, पूनम कांबले, सीमा जगताप की टीम ने की.

 

पुणे ग्रामीण जिले में इस तरह के वेश्या व्यवसाय व अन्य अवैध धंधे पर कड़ी कारवाई करने को लेकर पुणे जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिनव देशमुख ने आदेश दिए है.