Pune Crime | पुणे के धनकवडी में महिला को वडापाव की तलब पड़ी महंगी, चोर ने पर्स के 8 लाख के गहने पर हाथ साफ किया 

पुणे (Pune News), 27 अगस्त : कार से जा रही एक महिला को वडापाव खाने की चाहत काफी महंगी पड़ी है। वडापाव लाने गई महिला ने अपना पर्स गाडी में ही रखा था।  इसका फायदा उठाते हुए चोर (Pune Crime) ने गाडी से पर्स चुरा लिया। चोर ने सोने के गहने, कैश सहित 8 लाख 11 हज़ार रुपए का माल चुरा लिया। यह घटना पुणे (Pune Crime) में 24 अगस्त की शाम सवा सात बजे सहकारनगर पुलिस स्टेशन (Sahakarnagar Police Station) की सीमा में अहिल्यादेवी चौक (Ahilya Devi Chowk) में घटी।

 

इस मामले में 35 वर्षीय महिला ने सहकारनगर पुलिस स्टेशन (Sahakarnagar Police Station) में चोरी (Theft) की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलने  पर पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) की जांच की।  यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।  पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला सहकारनगर में रहती है। दो दिन पहले वह कार से घर जा रही थी।  इसी दौरान धनकवडी (Dhankawadi) के अमृततुल्य दुकान के पास महिला वडापाव लेने के लिए रुकी थी।  इस दौरान उन्होंने अपना पर्स कार के बाएं सीट पर रखा था।  इसका फायदा उठाते हुए चोर (Thief) ने पर्स चुरा लिया।  इस पर्स में 8 तोला सोने के गहने, 10 हज़ार कैश और 1 हज़ार रुपए का पर्स सहित 8 लाख 11 हज़ार रुपए का माल चुरा लिया। सहकारनगर पुलिस (Sahakarnagar Police) मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

FIR On Police Inspector | उस्मानाबाद में पुलिस का गुस्सा भड़का ! पान देने में हुई देरी, रिक्शा चालक की जमकर पिटाई, पुलिस इंस्पेक्टर सहित तीन पर FIR

Aurangabad Crime | औरंगाबाद में युवती ने शादी करने से कर दिया इंकार ; गुस्से में युवक ने किया विकृत कार्य