Pune Crime | पुणे के शातिर अपराधी को एक वर्ष के लिए मुंबई सेंट्रल जेल भेजा गया, MPDA कानून के तहत CP अमिताभ गुप्ता की 76 वी करवाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Pune Crime | बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के आदेश पर विश्रांतवाडी पुलिस ने एमपीडीए एक्ट के तहत अक्षय रवि नगरे के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने आजतक 76 लोगो पर एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई की है। (Pune Crime)

 

शहर की कानून व्यवस्था के लिए खतरा बन चुके अपराधियों पर लगाम लगाने और अपराध रोकने के लिए पुणे पुलिस की तरफ से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई जारी है। विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन की सीमा में दहशत पैदा करने वाले शातिर अपराधी अक्षय रवि नगरे (वय-23 रा. भिमनगर, विश्रांतवाडी, पुणे) पर एमपीडीए एक्ट के तहत कार्रवाई कर एक वर्ष के लिए जेल भेज दिया गया है।

 

उसे एक वर्ष के लिए मुंबई सेंट्रल जेल भेजा गया है। अक्षय रवि नगरे पुलिस रिकार्ड में एक शातिर अपराधी हैं।
उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विश्रांतवाडी, विमानतळ पुलिस स्टेशन की सीमा में कोयता,
तलवार, पालघन जैसे हथियार के साथ घूमते हुए हत्या के प्रयास,
घातक हथियार से गंभीर रूप से जख्मी करने, गैर कानूनी रूप से हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध किए है।
पिछले पांच वर्ष में उसके खिलाफ 4 गंभीर मामले दर्ज है। (Pune Crime)

प्राप्त हुए प्रस्ताव और डॉक्युमेंट्स की जांच कर पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता
ने अक्षय नगरे को एमपीडीए एक्ट के तहत एक वर्ष के लिए जेल भेजने का आदेश दिया।

 

यह करवाई विश्रांतवाडी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दत्तात्रय भापकर,
पी.सी.बी. क्राइम ब्रांच के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर वैशाली चांदगुडे ने की है।

 

Web Title :- Pune Crime | Pune’s staunch criminals lodged in Mumbai jail for one year, CP Amitabh Gupta takes action against 76 under MPDA Act

 

 

इसे भी पढ़ें

 

Seerat Kapoor | सीरत कपूर कहती हैं, “बॉलीवुड के जैसा रोमांस कोई नहीं कर सकता”

 

Pune PMC News | मनपा की सेवा सुविधा अब व्हाट्सअप चैट पर शुरू; पहले चरण में प्रॉपर्टी टैक्स की सेवा प्रारंभ

 

Pune Crime | हिन्दू राष्ट्र सेना के तुषार हंबीर पर हमला करने वालों से पिस्तौल, तलवार जब्त